7 Best 5G Phones Under ₹15000 in 2024

7 Best 5G Phones Under ₹15000

आज के समय में एक स्मार्टफोन की जरूरत हर किसी को है और हो भी क्यु ना, स्मार्टफोन से लगभग हमारे बहुत से काम घर बैठे ही हो जाते है। चाहे मोबाइल रिचार्ज करवाना हो, बिजली बिल का भुगतान करना हो, ऐसे और भी कई काम हम एक स्मार्टफोन की मदद् से करते है। कई लोगो के पास पहले से स्मार्टफोन तो है लेकिन अब वो पुराना हो चुका, और अब नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है तो आप सही जगह पर हो।

आज के लेख 7 Best Phones Under ₹15000 में हमने आपको ₹15,000 तक की कीमत वाले बड़िया से बड़िया 5G स्मार्टफोन की जानकारी दी है। इस लेख में हमने कुल 7 स्मार्टफोन के बारे में बताया है जिन्हे आप खरीदना चाहो तो खरीद सकते हो। कुछ स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए है और कुछ पहले लॉन्च हुए थे। लेकिन ₹15,000 की रेंज में ये बड़िया 5G स्मार्टफोन है।

7 Best 5G Phones Under ₹15000

1. iQOO Z9X

iQOO Z9X

iQOO का यह iQOO Z9X 5G फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 4GB, 6GB, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑपशन के साथ आता है और इसमे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने मिलता है। फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 44W की चार्जिंग को सप्पोर्ट करता है। यह फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 ओपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.72 इंच की 120Hz की LCD पेनल के साथ आती है। कैमरे की बात करे तो यह 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP Bokeh कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरे के साथ देखने को मिलता है।

2. Samsung Galaxy M34

Samsung Galaxy M34

Samsung का यह Samsung Galaxy M34 5G फोन EXYNOS 1280 (5nm) प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 6.5 इंच की 120Hz की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमे हमे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज देखने मिलता है। कैमरे की बात करे तो यह 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। साथ ही इसमे 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। इस फोन को Android 13 के साथ लॉन्च किया गया था और कंपनी ने 4 साल की OS अपडेट का वादा किया है, तो इसमे आपको Android 17 तक अपडेट मिलेगी।

3. Motorola G64

Motorola G64

Motorola का यह Motorola G64 5G फोन MediaTek Dimensity 7025 (6nm) प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 6.5 इंच की FHD+ 120Hz IPS LCD Display के साथ आता है। इसमे हमे LPDDR4X रेम और UFS2.2 स्टोरेज देखने को मिलता है। यह Android 14 के साथ आता है इसमे आपको Android 15 तक की अपडेट और 3 साल की सेक्यूरिटी अपडेट मिलेगी। साथ ही इसमे आपको 6000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग देखने मिल जाती है। कैमरे की बात करे तो यह 50MP OIS + 8MP Ultra-wide और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

4. Samsung Galaxy F15

Samsung Galaxy F15

Samsung का यह Samsung Galaxy F15 5G फोन MediaTek Dimensity 6100+ (6nm) प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमे LPDDR4X रेम और UFS2.2 स्टोरेज देखने मिलता है। यह 6.5 इंच की 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह 50MP Main + 5MP ultrawide + 5MP macro कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमे आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने मिलती है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित OneUi 6.1 के साथ आता है। samsung आपको इस फोन के लिए 4 साल की OS अपडेट और 5 साल की सेक्यूरिटी अपडेट देता है।

5. Tecno Pova 5 Pro

Tecno Pova 5 Pro

Tecno का यह Tecno Pova 5 Pro फोन MediaTek Dimensity 6080 (6nm) प्रोसेसर के साथ आता है। LPDDR4X RAM और UMCP स्टोरेज के साथ देखने मिलता है। इस फोन में 6.78 इंच की 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ IPS LCD डिस्प्ले आती है। साथ ही इसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की चार्जिंग मिलती है। यह फोन Android 13 के साथ आता है और कंपनी ने इसे एक साल की अपडेट देने को कहा है मतलब Android 14 तक इसमे आपको OS अपडेट मिलेगी। साथ ही 2 साल की सेक्यूरिटी अपडेट भी मिलेगी।

6. POCO X6 Neo

POCO X6 Neo

POCO का यह POCO X6 Neo 5G फोन MediaTek Dimensity 6080 (6nm) प्रोसेसर के साथ आता है। इसमे LPDDR4X RAM और UFS2.2 स्टोरेज आता है। डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। रियर कैमरा 108MP + 2MP और फ्रंट कैमरा 16MP का दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग देखने को मिलती है। यह Android 13 के साथ आया था जिसे कंपनी ने 2 साल की OS अपडेट और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट देने का कहा है।

7. realme Narzo 70

realme Narzo 70

realme का यह realme Narzo 70 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमे LPDDR4X RAM और UFS3.1 स्टोरेज आता है। इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 45W की चार्जिंग आती है। साथ ही फोन में 50MP + 2MP रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा देखने मिलता है। यह फोन Android 14 पर आधारित realme UI5.0 के साथ आता है।

READ MORE /

10 Best Upcoming Smartphones of June 2024

POCO F6 5G Price in India & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top