Laapataa Ladies Box Office Collection: आमिर खान द्वारा निर्मित लापता लेडीज हिंदी भाषा की फिल्म है जो 1 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा बताया जा रहा है फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. तो चलिये आज के इस लेख में जानते है कि लापता लेडिज ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की ?
किरण राव (Kiran Rao) द्वारा निर्देशित लापता लेडिज ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में उछाल ले सकती है. इसका कारण यह हो सकता है की फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव (सकारात्मक) रिव्यू मिल रहे है तो फिल्म ओर भी दर्शको का ध्यान अपनी ओर खींच सकती है.
Table of Contents
Laapataa Ladies Box Office Collection
सेकनील्क (Sacnilk) के अर्ली इसटीमेट्स के हिसाब से लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ₹75 लाख कमाए है. लापता लेडिज ने दूसरे दिन 1 करोड़ 45 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे है और पॉजिटिव रिव्यू दे रहे है. तो फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है और जल्द ही फिल्म अपना बजट पार कर लेगी.
यह भी पढ़े: Article 370 Box Office Collection Day – यामी गौतम की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने कमाए इतने करोड़
Laapataa Ladies Box Office Collection Daywise – जाने हर दिन की कमाई
Laapataa Ladies India Collection | Collection |
Day 1 | ₹ 75 लाख |
Day 2 | ₹ 1 करोड़ 45 लाख |
Day 3 | ₹ 1 करोड़ 70 लाख |
Day 4 | ₹ 9 लाख (Early Estimate) |
Laapataa Ladies Details – पूरी जानकारी
लापता लेडीज 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है जिसका निर्देशन किरण राव और निर्माण आमिर खान ने किया है. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल अहम भूमिका में है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट ₹5 करोड़ है.
Laaptaa Ladies Trailer – यहा देखे
READ MORE: Tiger Nageswara Rao Free Streaming in 2024: रवि तेजा की एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फ्री में देखे