vivo T3 5G Price in India, Bank Offer & Specifications

vivo T3 5G

vivo T3 5G: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo के फोन को भारत में कई लोग पसंद करते हैं। अगर आप वीवो के स्मार्टफोन में रूचि रखते है, तो आपको बता दे कि vivo भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।

vivo के नये 5G फोन vivo T3 5G को कहां से खरीद सकते है, इस फोन की कीमत क्या है और इसकी स्पेसिफिकेशं क्या है? आप भी इनके बारे में सोच रहे हो तो, आज का लेख vivo T3 5G Price in India & Specifications के बारे में ही है।

vivo T3 5G Price in India

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस जानने से पहले हम जान लेते है कि इस स्मार्टफोन की भारत में कितनी कीमत है। यह फोन भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च हो रहा है बेस वेरिएंट 8GB रेम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, वही हाई वेरिएंट 8GB रेम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। बेस वेरिएंट की कीमत ₹19,999 है, वही हाई वेरिएंट की कीमत ₹21,999 है।

VarientPrice
8GB+128GB₹19,999
8GB+256GB₹21,999

vivo T3 5G Bank Offer

अगर आपकी इस फोन में रुचि है तो आपको बता दे की इस फोन पर ₹2000 की छुट मिल रही है। vivo T3 5G पर SBI (State Bank of India) और HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर फ्लेट ₹2000 का डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इन दोनों बैंको के कार्ड से फोन खरीदोगे तो आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा ।

VarientOffer Price
8GB+128GB₹17,999
8GB+256GB₹19,999

vivo T3 5G Specifications

vivo T3 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में Dimensity 72000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जिस प्राइज़ सेगमेंट में यह फोन आ रहा है उस हिसाब से इस फोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिल रही है। 4nm की टेक्नोलॉजी पर आधारित इस प्रोसेसर (Chipset) का Antutu Score 7 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 के साथ आता है । फोन में 5000mAh की बैटरी आती है जो 44W की फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

vivo T3 5G Display

vivo T3 5G Price in India

vivo T3 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है यह एक Amoled पेनल है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1800nits लोकल पीक ब्राइटनेस भी आता है। यह पंच होल डिजाइन वाला डिस्प्ले है। साथ ही डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है।

Display
Size6.67-Inch
TypeAMOLED
Resolution2400*1080 (FHD+)
Refresh Rate120Hz
Local Peak Brightness1800 nits
DesignPunch Hole Design & In-Display Fingerprint Sensor

vivo T3 5G Camera

vivo T3 5G Camera

vivo T3 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल है जो Sony के IMX882 OIS सेंसर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का और एक फ्लिक्कर सेंसर है। साथ ही फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है।

Camera
Rear Camera50 MP Sony IMX882 OIS + 2MP
Front Camera16 MP
Video Recording Supports
Rear Camera4K/30fps, 1080p/30fps with OIS
Front Camera1080p/30fps

vivo T3 5G other Specs

System
Operating SystemFuntouch OS 14 Based on Android 14
ProcessorMediatek Dimensity 7200
RAM & ROM8GB+128GB / 8GB+256GB
Battery5000mAh
Charging44W Fast Charging
WeightAround 188g
Connectivity
BluetoothVersion 5.3
Wi-Fi2.4GHz, 5GHz
OTGSupported
GPSSupported
NFCNo
USBType-C
SensorsAccelerometer / Ambient Light Sensor / Proximity Sensor / E-compass / Gyroscope
Color
Crystal FlakeCosmic Blue

vivo T3 5G कहा से खरीदे ?

इस स्मार्टफोन को आप 27 मार्च दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हो।

READ MORE / IQOO Z9 5G Price In India & Specifications

READ MORE / Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top