Hanuman OTT Release: प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म हनुमान 12 जनवरी को सिनेमाघरो मे आयी थी, हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया था. तेजा सज्जा की अहम भूमिका वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर से ₹300 करोड़ के आसपास कमाए हैं. दर्शकों ने फिल्म पर खूब प्यार लुटाया था, दर्शकों ने फिल्म को अच्छा सकारात्मक रिव्यू भी दिया था और इसको एक अच्छी फिल्म बताया था.
कई दर्शक जो फिल्म को सिनेमाघरो में जाकर नहीं देख पाए थे या जिन्हें फिल्म को अपने टीवी और फोन पर देखना पसंद है वह दर्शक फिल्म का काफी समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आपको बता दें कि, प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित हनुमान ओटीटी पर रिलीज की जा चुकी है. आईये जानते है HanuMan को कहा देखे ?
Hanuman OTT Release Telugu
2024 की भारतीय फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. जो भी दर्शक फिल्म को तेलुगु भाषा में देखना चाहते हैं वह ZEE 5 पर फिल्म को तेलुगु भाषा और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ देख सकते हैं.
HanuMan is now streaming on @ZEE5Telugu 😊@tejasajja123 @Niran_Reddy @Actor_Amritha @varusarath5 @VinayRai1809 @Chaitanyaniran @AsrinReddy @Primeshowtweets @tipsofficial @tipsmusicsouth @ThePVCU @RKDStudios #HanuMan #HanuManOnZEE5 pic.twitter.com/PLf0lF3Lfw
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) March 17, 2024
Hanuman OTT Release Hindi – हनुमान हिंदी भाषा में किस ओटीटी पर रिलीज़ हुई ?
हिंदी दर्शकों की बात करें तो जो भी लोग फिल्म को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं वह लोग फिल्म को Jio Cinema पर फ्री में देख सकते हैं. यह फिल्म Jio Cinema पर हिंदी भाषा में और इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ देखने के लिए उपलब्ध है.
View this post on Instagram
Hanuman Movie Box Office Collection
अगर आप हनुमान फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने इस पर पहले से एक लेख बना रखा है जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हो.
READ MORE: Chhota Bheem And The Curse of Damyaan in Cinema: नये अंदाज में छोटा भीम की कहानी अब सिनेमाघरो में