Xiaomi’s New Xiaomi 14 CIVI with Leica Cameras – Know Price, Specifications

Xiaomi 14 CIVI

Xiaomi ने अपनी CIVI सिरीज़ Cinemetic Vision का नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 CIVI भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दे यह फोन कैमरा सेंट्रिक फोन है। Xiaomi ने इस फोन के कैमरा को बेहतर बनाने के लिए Leica के साथ काम किया है। फोन की खासियत, स्पेसिफिकेशंस और कीमत जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Xiaomi 14 CIVI Key Points

  • यह स्मार्टफोन Leica Professional Camera के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन में 4nm पर बेस्ड Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • यह फोन तीन कलर ऑप्सन Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black के साथ आता है।
  • यह फोन Quad Curved डिस्प्ले के साथ आता है।

Xiaomi 14 CIVI – बॉक्स में क्या-क्या आता है?

बॉक्स में Xiaomi 14 CIVI, 67W का पॉवर अडाप्टर, Type A to Type C चार्जिंग केबल, Sim ईजेक्टर टूल, फोन की सैफ्टी के लिये कवर और यूजर मैनुअल की पुस्तके मिलती है।

Xiaomi 14 CIVI Price in India

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। बेस मॉडल जो 8GB रेम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत ₹42,999 रखी गयी है। अब इससे बड़ा मॉडल जो 12GB रेम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है इसकी ₹47,999 रखी गयी है। ऑफर वगेरह आप खरीदते समय चेक कर सकते हो।

Xiaomi 14 CIVI Specifications

Xiaomi 14 CIVI Specifications

फोन के सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS के साथ आता है, इस फोन को 3 साल की मेजर एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स मिलेगी। अगर परफॉर्मेंस की बात करे तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) चिपसेट से पॉवर्ड है। साथ ही यह LPDDR5X RAM और UFS4.0 Storage टाइप के साथ आता है।

यह स्मार्टफोन 6.55 इंच की 1.5K + 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240Hz की टच सेम्प्लिंग रेट भी आती है। Multimedia अनुभव की बात करे तो वो इस फोन का तगड़ा होने वाला है क्योकि इस बेहतरीन डिस्प्ले के साथ फोन में Dual Stereo Speakers भी आते है जो Dolby Atmos के साथ आते है।

Display
Size6.55-inch
TypeAMOLED
Resolution1.5K
Colors68 billion colors
Refresh Rateup to 120Hz
Touch sampling rateup to 240Hz
Brightness3000nits Peak Brightness
Dolby Vision SupportYes
HDRHDR 10+
PPI460ppi
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Camera
Rear CameraLeica 50MP OIS Main Camera + Leica 50MP Telephoto Camera + Leica 12MP Ultrawide Camera
Front CameraDual Front Cameras [32MP Primary selfie camera + 32MP Ultrawide selfie camera]
Rear Camera Video Recording4K@30fps (HDR Recording)
4K@24fps/30fps/60fps
1080p@30fps/60fps
720@30fps
Front Camera Video Recording4K@30fps
1080p@30fps/60fps
720p@30fps
Connectivity
Network5G (8 Bands)
Bluetoothv5.4
WiFiWiFi 6
IR BlasterYes
NFCYes
Performance
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3 (4nm)
Storage TypeUFS4.0
RAM TypeLPDDR5X
More..
OSXiaomi HyperOS, Android 14
Battery4700mAh
Charging67W Fast Wired Charging
SecurityIn-screen fingerprint sensor
AI face unlock
Source: mi.com

Xiaomi 14 CIVI Camera

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इस फोन में Xiaomi ने खास कैमरा के लिये Leica के साथ काम किया है ताकि कैमरा को और भी बेहतर बनाया जा सके। फोन का मैन कैमरा 50MP का है जो OIS के साथ आता है। 50MP का टेलीफोटो कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 32MP का मैन सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 CIVI – कहाँ से खरीदे ?

इस स्मार्टफोन को mi.com, Flipkart और Xiaomi के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

READ MORE:

vivo launched vivo X Fold 3 Pro in India- Know Price & Specifications

realme GT 6T Launched in India – Know Price & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top