OPPO F27 Pro+ 5G – India’s First IP69 Rated Smartphone

OPPO F27 Pro+ 5G

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जो Durability के मामले में तगड़ा फोन हो तो आपको बता दे कि Oppo ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Oppo F27 Pro+ 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को durability के मामले में अच्छा बताया जा रहा है। अगर आप एक ऐसे इंसान है जिसके हाथो से अक्सर फोन गिरता रहता है तो इस फोन की तरफ देख सकते हो। फोन की कीमत और स्पेक्स जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Oppo F27 Pro+ 5G Key Points

  • यह फोन Damage-Proof 360° Armour Body के साथ आता है।
  • इस फोन में IP69 रेटिंग आती है।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 7050 (6nm) चिपसेट के साथ आता है।
  • यह फोन दो कलर Midnight Navy और Dusk Pink में आता है।

Oppo F27 Pro+ 5G Price in India

OPPO का यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में देखने मिलता है। 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹27,999 है, वही 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹29,999 है।

Oppo F27 Pro+ 5G Specifications

Oppo F27 Pro+ 5G Specifications
Display

फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सेम्प्लिंग रेट 240Hz है। यह डिस्प्ले 950nits की peak brightness के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है। वैसे यह एक पंच होल डिस्प्ले है।

Camera

फोन के रियर कैमरा की बात करे तो फोन में 64 मेगापिक्सैल का मैन कैमरा आता है और इसके साथ 2 मेगापिक्सैल का पोर्ट्रेट कैमरा भी आता है। फोन में 8 मेगापिक्सैल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Performance

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन का Antutu Score 5 लाख के करीब है। फोन मे LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage टाइप का इस्तेमाल किया गया है।

Connectivity

यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 7 5G Bands और Dual 4G VoLTE जैसे फीचर्स के साथ आता है। यह WiFi 6 और Bluetooth v5.3 के साथ आता है। लेकिन आपको बता दे इसमे NFC का सप्पोर्ट नही आता है।

Battery & Charging

यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जिसे चार्ज करने के लिये फोन के साथ 67W का पॉवर अडाप्टर और Type A to C चार्जिंग केबल मिलती है। जिसकी मदद् से फोन को फास्ट चार्ज किया जा सकता है।

DISPLAY
Size6.7-inch
TypeAMOLED
Resolution2412*1080 (FHD+)
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate240Hz
Brightness950nits Peak Brightness
Pixel Density394ppi
Colors1.07 billion
ProtectionGorilla Glass Victus 2
CAMERA
Rear Camera64MP Main Camera + 2MP Portrait Camera
Front Camera8MP Selfie Camera
Rear Camera Video Recording4K@30fps
1080p@30fps/60fps
720p@30fps/60fps
Front Camera Video Recording4K/1080p/720p/@30fps
CONNECTIVITY
Network5G (7 Bands), Dual 4G VoLTE
WiFiWiFi 6
Bluetoothv5.3
PERFORMANCE
ChipsetMediaTek Dimensity 7050 (6nm)
RAM TypeLPDDR4X
Storage TypeUFS 3.1
More
Battery5000mAh
Charging67W Fast Wired Charging
OSAndroid 14, ColorOS 14.0
IP RatingIP69
Source: oppo.com

READ MORE:

Xiaomi’s New Xiaomi 14 CIVI with Leica Cameras – Know Price, Specifications

realme GT 6T Launched in India – Know Price & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top