Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 launched in India – धमाकेदार AI फीचर्स के साथ

Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग के साल में दो सबसे बड़े इवेंट होते हैं जिसमें से एक इवेंट में सैमसंग फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन्स को लांच करता है और एक इवेंट में वह अपने S सीरीज़ के स्मार्टफोन्स को लांच करता है। तो आपको बता दे की सैमसंग ने अभी अपने Galaxy unpacked 2024 इवेंट में अपने नए Z Fold 6 और Z Flip 6 स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। आज के इस लेख में हम इन्हीं स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करेंगे लेकिन उससे पहले यह भी जान लेते हैं कि सैमसंग ने इस इवेंट में अपने और कौन से नये प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं।

Samsung ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन के अलावा दूसरे डिवाइस भी लॉन्च किए हैं। इस इवेंट में Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 के साथ-साथ Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro भी लॉन्च किए गये हैं।

Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Z Fold 6 Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) चिपसेट के साथ आता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमे 4400mAh की बैटरी दी गयी है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मैन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। 10MP के टेलीफोटो कैमरा में 3X Optical Zoom का ऑपशन मिलता है। इस स्मार्टफोन में पॉवर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

साथ ही आपको बता दे की सैमसंग ने अपने फोल्डिंग स्मार्टफोन्स में कई सारे AI के नये फीचर्स भी जोड़े हैं। सैमसंग ने अपने Galaxy S24 अल्ट्रा में भी कई सारे AI फीचर्स डाले थे। उसके बाद अब सैमसंग के फोल्डिंग स्मार्टफोंस में सैमसंग ने और भी नये AI फीचर्स जोड़े है जिन्हें सेमसंग Galaxy AI कहता है। साथ ही आपको बता दे यह फोन IP48 रेटिंग के साथ आता है। और इसका weight 239g है।

यह फोन 7.6 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2600 nits की peak brightness के साथ आती है। इसकी कवर डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.3 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 1600 nits की peak brightness के साथ आती है।

Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Z Flip 6 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, जो OIS के साथ आता है और एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा आता है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.7 इंच की Dynamic LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले आती है। यह 120Hz की रिफ्रेश रेट और 2600 nits की peak brightness के साथ आती है। इसके कवर डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 3.4 इंच की sAMOLED डिस्प्ले मिलती है।

यह स्मार्टफोन IP48 रेटिंग के साथ आता है और इसके weight की बात कर तो इसका weight 187g है। यह फोन Android 14 पर आधारित One UI 6.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में भी Galaxy AI फीचर्स दिए हैं।

Samsung Folding Smartphones – कीमत क्या है ?

Galaxy Z Fold 6 की कीमत की बात करे तो इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,64,999 है, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,76,999 है और 12GB+1TB वेरिएंट की कीमत ₹2,00,999 है।

Galaxy Z Flip 6 की कीमत की बात करे तो इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹1,21,999 है।

READ MORE: Infinix GT 20 Pro Price in India & Specifications

1 thought on “Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 launched in India – धमाकेदार AI फीचर्स के साथ”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top