Mandsaur Jagannath Rathyatra 2024: मंदसौर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

Mandsaur Jagannath Rathyatra 2024

Mandsaur Jagannath Rathyatra 2024: 13 जुलाई 2024 को मंदसौर में जगन्नाथ भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गई। यह रथयात्रा दोपहर 3 बजे से घंटाघर से शुरू की गयी थी। इस रथयात्रा का आयोजन ISKCON मंदसौर (अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ) द्वारा किया गया था।

मंदसौर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

इस्कॉन मंदसौर द्वारा मंदसौर शहर में अब तक की सबसे बड़ी जगन्नाथ भगवान की रथयात्रा का आयेाजन किया गया था। यह रथयात्रा दोपहर 3 बजे घंटाघर से शुरू हुयी फिर उसके बाद गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, गुप्ता कचोरी रोड़ से होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पहुंची। शाही रथ में कृष्ण के रूप में जगन्नाथ भगवान के साथ सुभद्रा महारानी और बलदाउ के श्री विग्रह विराजमान थे। रथयात्रा के रथ को बड़ी सुंदरता से सजाया हुआ था रथ दिखने में पूरी के रथ के जैसा ही लग रहा था।

रथयात्रा की ओर भी जानकारी की बात करे तो रथयात्रा की शुरुआत दो बैलगाड़ियों से होती है फिर इनके पीछे कुछ ढोल बजाने वाले होते है फिर इनके पीछे एक DJ Sound होता है जिन पर कुछ भक्त मधुर भजनों पर नृत्य करते है। और इसी के पीछे एक रथ होता है। इसके पीछे एक ओर DJ Sound होता है जिसमे भक्तो द्वारा किया जा रहा कीर्तन सुनाई पड़ रहा था। और इस वाले Sound के पीछे लड्डू गोपाल और उनके पीछे भक्त कीर्तन कर रहे थे और उनके पीछे बहुत सारी भगवान की भक्त कीर्तन करते हुए नृत्य कर रही थी। और उनके पीछे फिर शाही रथ होता है जिसमे भगवान जगन्नाथ के श्री विग्रह थे।

इस रथ को खींचने के लिए करीब 250 मीटर लंबी रस्सी का इस्तेमाल किया गया था। रथयात्रा के मार्ग में कई सारी सुंदर सुंदर रंगोलिया बनाई गई थी। और कई जगहों पर फूलों से रथयात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया था।

मंदसौर जगन्नाथ रथयात्रा 2024

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 launched in India – धमाकेदार AI फीचर्स के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top