Nothing CMF Phone 1 : Nothing कंपनी ने अभी तक अपने फोन ₹30K-50K के सेगमेंट में लॉन्च किये है। कंपनी का बजट में पहले कोई फोन नही था लेकिन अब nothing नये नाम (CMF) से बजट में अपने फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने ₹20,000 से कम कीमत में भारत में अपना नया फोन CMF Phone 1 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे कि CMF Nothing का सब ब्रांड है। तो आईये जानते है फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
CMF Phone 1 की खास बाते
- यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आता है।
- यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Nothing OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
- इस फोन के बैक को आसानी से बदला जा सकता है। इस फोन के केस की कीमत ₹1500 है जिसके साथ एक स्क्रू टूल भी आता है। CMF के इस फोन के बैक को स्क्रू के मदद् से बदला जा सकता है। और किसी भी कलर का बैक केस लगाया जा सकता है।
CMF Phone 1 के स्पेसिफिकेशंस
Display: यह फोन 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पिक्सल डेन्सिटी 395ppi है। इसकी स्क्रीन 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। वैसे आपको बता दे यह एक पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें in-display फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है।
Camera: यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मैन कैमरा 50MP का है जो Sony के सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 2MP का depth कैमरा भी आता है। इस फोन के बैक कैमरे से 4K@30fps और 1080p@30/60fps रिज़ॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसके फ्रंट कैमरे से 1080p@30fps रिज़ॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Performance: परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर लगाई गई है। इसका antutu score 6 लाख 50 हजार के करीब आता है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप के साथ आता है।
Battery: फोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने फोन में 5000mAh की बैटरी डाली है। जो 33W की wired चार्जिंग को सप्पोर्ट करता है। वैसे आपको बता दे कि कंपनी आपको फोन के साथ चार्जर नही देती हैं। आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा।
Connectivity: यह एक 5G फोन है। इस फोन में 9 5G Bands आते है। यह WiFi 6 और Bluetooth v5.4 के साथ आता है। साथ ही यह Dual 4G VoLTE को भी सप्पोर्ट करता है।
CMF Phone 1 की कीमत
यह फोन दो वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में आता है। 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹15,999 है। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹17,999 है।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy Z Fold 6 & Z Flip 6 launched in India – धमाकेदार AI फीचर्स के साथ