Xiaomi 15 Pro: Xiaomi ने किया अपना नया तगड़ा फ्लैगशिप फोन लॉन्च, जाने क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे ?

XIAOMI 15 PRO

Xiaomi 15 Pro Launch: शाओमी ने इंटरनेशनल मार्केट में अपना नया तगड़ा फ्लैगशिप स्मार्टफोन xiaomi 15 Pro लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन अगले साल 2025 में भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लिए कंपनी ने लाइका के कॉलेब किया है। यह फोन क्वालकॉम की Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। आइए इस फोन के ओर भी स्पेक्स के बारे में जानते है।

Xiaomi 15 Pro Specifications

Display: Xiaomi 15 6.36 इंच की माइक्रो कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। यह डिस्प्ले 68 बिलियन कलर्स और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आती है।

Camera: यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 5X टेलिफोटो कैमरा आता है। इस फोन के कैमरे की मदद से यूज़र 120X तक zoom कर सकता है। इस फोन के कैमरे की मदद से यूज़र 4K और 8K रिजॉल्यूशन में भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Xiaomi 15 Pro Specs

Display6.36″ 120Hz LTPO Amoled Display, 521 PPI, 3200 nits (peak), 68B Colors
Camera50MP Primary + 50MP Ultra wide+ 50MP 5X Telephoto Camera |
Front Camera 32MP
Battery6100mAh Battery, 90W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Charging
PerformanceSnapdragon 8 Elite
OSAndroid V15, Hyper OS 2
ColorsGray, White, Green and Silver

कंपनी ने इस फोन में LEICA के साथ collaboration किया है। वैसे फोन के बॉक्स की बात करे तो उसमें आपको फोन के साथ उसका कवर भी मिलता है। साथ ही बॉक्स में यूज़र मैनुअल, सिम इजेक्टर टूल, टाइप ए टू टाइप सी केबल और 90W का चार्जर भी मिलता है। यह स्मार्टफोन मेट फिनिश के साथ आता हैं।

यह भी पढ़ें: India’s Got Latent – Samay Raina का यह Show सोशल मीडिया पर दिखा रहा अपना जलवा!

Xiaomi 15 Pro Price in India

स्मार्टफोन को अभी ग्लोबली लॉन लॉन्च किया गया है। इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है तो इसकी कीमत अभी से बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत भारत में 62,000 रूपये से लेकर 65,000 रुपये तक हो सकती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top