Satish Kushwaha ने करवाई करोड़ों की कार की Booking, जाने Car का नाम और कीमत

Satish Kushwaha New Car

Satish Kushawaha New Car Booking: Satish K Videos यूट्यूब चैनल के मालिक सतीश कुशवाहा ने अपने चैनल पर हाल ही में एक वीडियो पब्लिश की है जिसमे सतीश ने बताया है की वो एक लक्जरी कार की बुकिंग करवा रहे है। सतीश उनकी नई वीडियो में एक लक्जरी कार के showroom में दिख रहे है। सतीश ने कौन सी कार की बुकिंग कारवाई है कार का नाम और कीमत क्या है? इस लेख में आपको बताएंगे की सतीश कुशवाहा ने किस कार की बुकिंग करवाई है?

Satish Kushwaha कौन सी कार खरीदेंगे?

हाल ही में Satish K Videos यूट्यूब चैनल पर पब्लिश की गई वीडियो में सतीश कुशवाहा को DEFENDER कार का टेस्ट ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है। जी हां सतीश DEFENDER कार खरीदने वाले है। विडियो में सतीश ने बताया है कि वो DEFENDER 110 खरीदेंगे। जिसकी कीमत ₹1.3 करोड़ बताई गई है।

Satish Kushwaha Car Booking Video

Satish Kushwaha Car Collection

सतीश कुशवाहा के कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास पहले से 2 गाड़िया है Mahindra Thar और Tata Safari. अब इस कार कलेक्शन में Defender 130 भी जुड़ जायेगी।

Satish Kushwaha कौन है?

सतीश कुशवाहा एक Blogger और Youtuber है। जिनके यूट्यूब चैनल Satish K Videos पर 17 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इन्होने अपनी इस जर्नी की शुरुआत ब्लॉगिंग से की थी। यूट्यूब के साथ इनके कई blogs (websites) भी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top