’12th Fail’ एक्टर विक्रांत मैसी बने पापा, इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया – पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

Vikrant Massey / 12th Fail

12th Fail मूवी 2023 की सफल फिल्मो में से एक है। 12th Fail में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) पापा बन गये है। हाल ही में उनकी फिल्म 12th Fail को Filmfair award for Best Film और खुद विक्रांत मैसी को Filmfare Critics Award for Best Actor का अवार्ड मिला है और आज (7 फरवरी) अभिनेता को पुत्रप्राप्ति हुई है। तो ऐसे में एक्टर की खुशियां दुगुनी-तिगुनी हो गयी है।

विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी को यह सूचना दी है। एक्टर ने फोटो के साथ कैप्शन में हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है। उस पोस्ट को यहां देखा जा सकता है। 👇👇👇

Read more

Pushpa Part 3 “Pushpa: The Roar” Confirmed: क्या पुष्पा का तीसरा भाग भी रिलीज़ होगा?

Vikrant Massey को मिली बधाईयां

एक्टर की पोस्ट पर कॉमेंट कर फैंस उनको इस मौके पर शुभकामननाये दे रहे है और सिर्फ नॉर्मल लोग ही नही बल्कि फिल्मी जगत से भी उनको शुभकामनाये मिल रही है।

राशि खन्ना ने लिखा “Congratulations Masseys’❤️❤️❤️”, वानी कपूर ने लिखा “Congratulations🤗❤️”, कृति खरबंदा ने लिखा “Congratulations you two!❤️❤️❤️” ऐसे ही सिनेमा जगत के ओर भी कई सितारो ने विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) को बधाई दी है।

Vikrant Massey की 12th Fail

12th Fail 2023 की भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है जिसका लेखन, निर्देशन और निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी मनोज शर्मा के किरदार में है और इनके साथ मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी ने अभिनय किया है। ₹20 Cr के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹69 Cr कमाए है।

12th Fail Official Trailer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top