Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Booking For Day 1

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Booking: ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मुख्य किरदार वाली फिल्म है जो कल (9 फरवरी) सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी। आइए जानते है, फिल्म ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की?

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Booking

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Booking for Day 1

Saclink के अनुसार तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया फिल्म ने 44,463 टिकट बेचे है और फिल्म ने अडवांस बुकिंग से पहले दिन के लिए ₹97.15 लाख कमा लिए है। NCR और Mumbai इलाके में अच्छी टिकट बिक्री हुई है।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya का ट्रेलर यहां देखें

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में बदलाव

अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में बदलाव किए गए है। ख़बरों की माने तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने सुझाव दिया है कि फिल्म से 25% इंटिमेट सीन्स हटाने होंगे। फिल्म में 36 सेकंड का इंटिमेट सीन था जिसे अब 27 सेकंड का कर दिया गया है। साथ ही बोर्ड ने मेकर्स को एंटी स्मोकिंग मैसेज को हिंदी में बड़े फॉन्ट में लिखने का निर्देश दिया है। इन बदलावो के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेशन मिला है।

Pushpa Part 3 “Pushpa: The Roar” Confirmed: क्या पुष्पा का तीसरा भाग भी रिलीज़ होगा? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का रन टाइम

सीबीएफसी (CBFC) द्वारा किए गए बदलावो के बाद फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का रन टाइम 2 घंटे 23 मिनट और 15 सेकंड कर दिया है।

फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। फिल्म में कृति सेनन एक AI Robot (Sifra) के किरदार में है। इनके साथ फिल्म में धर्मेन्द्र और डिंपल कपाड़िया भी है। फिल्म में शाहिद-कृति की शनादर जोड़ी दिख रही है। फिल्म का निर्माण Jio Studios और Maddock Films ने किया है।

यह भी पढ़ें: 12th Fail’ एक्टर विक्रांत मैसी बने पापा, इंस्टाग्राम पर शेयर कर बताया – पत्नी शीतल ने दिया बेटे को जन्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top