Article 370 Trailer Released: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रैलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के रिलीज़ डेट की बात करे तो, यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज़ होंगी। इससे पहले यामी गौतम को OMG 2 मूवी में देखा गया था। यामी गौतम Article 370 में एक अलग अंदाज में दिखेंगी।
Article 370 Trailer
ट्रैलर को Jio Studios के यूट्यूब पर पब्लिश किया गया है। ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकंड का है। ट्रैलर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार को भी दिखाया गया है और उनके साथ ही अमित शाह के किरदार को भी ट्रैलर में दिखाया गया है। ये फिल्म धारा 370 हटाने पर आधारित है।
Article 370 के बारे में
आदित्यसुहास जंभाले द्वारा निर्देशित आर्टिकल 370 में यामी गौतम मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने किया है। यामी गौतम के साथ फिल्म में प्रियामणी, अरुण गोविल, वैभव तत्ववादी, किरण करमरकर, अश्विनी कौल ने अभिनय किया है। यह फिल्म कश्मीर और धारा 370 पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: Guntur Kaaram OTT Release: पता करे, कब और कहा देखे ?