Tiger Nageswara Rao Free Streaming in 2024: रवि तेजा की एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फ्री में देखे

Tiger Nageswara Rao

Tiger Nageswara Rao Free Streaming: मास महाराजा रवि तेजा की फिल्मो को साउथ इंडिया में ही नही बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी पसन्द किया जाता है। तेलुगु ऑडियंस के साथ-साथ हिंदी ऑडियंस भी रवि तेजा की हिंदी डब्ड फिल्मो को बहुत पसन्द करते है। पिछले साल सिनेमाघरो में रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव रिलीज़ की गई थी, यह फिल्म तेलुगु के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹29.44 Cr कमाए थे, वही दूसरे हफ्ते में ₹6.61 Cr, तीसरे हफ्ते में ₹1.45 Cr और चौथे हफ्ते में ₹0.18 Cr कमाए थे।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रर्दशन किया था। फिल्म देखने के लिए ओटीटी पर भी उपलब्ध है साथ ही फिल्म को अब फ्री में यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। आइए जानते है, “टाइगर नागेश्वर राव को Youtube पर कहा देखे?”

Tiger Nageswara Rao YouTube Release

रवि तेजा की इस फिल्म का हिंदी वर्ज़न 21 फरवरी 2024 को RKD Studios के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है। YouTube पर जारी इस फिल्म के ड्यूरेशन की बात करे तो, फिल्म 2 घंटा 44 मिनट और 46 सेकंड का है।

YouTube पर फिल्म जारी होने के बाद आज 6 दिन हो चुके है और इन 6 दिनो में फिल्म को 2 करोड़ 95 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए है। साथ ही फिल्म को 4 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल गए है।

यह भी पढ़े: Article 370 Box Office Collection – यामी गौतम की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Tiger Nageswara Rao OTT Release

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे फिल्मो का शौक होगा जो लगभग हर फिल्म देखना पसन्द करते है। ऐसे लोग अक्सर ओटीटी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, अगर आप में से किसी के पास अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) है, तो यह फिल्म Tiger Nageswara Rao प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है।

Tiger Nageswara Rao – के बारे में

20 अक्टुबर 2023 को रिलीज़ हुई टाइगर नागेश्वर राव एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसका लेखन और निर्देशन वामसी ने किया है। साथ ही फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल ने किया है। फिल्म में रवि तेजा मुख्य भूमिका में है और उनके साथ अनुपम खेर, जिशु सेनगुप्ता, नूपुर सेनन, रेनू देसाई, गायत्री भारद्वाज और मुरली शर्मा ने भी फिल्म में अभिनय किया है।

यह भी पढ़े: Singham Again Villain First Look: सिंघम अगैन के खूंखार विलैन को देख उड़ जायेंगे होश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top