Poonam Pandey: सर्वाइकल कैंसर से मौत हो जाने का नाटक करना, अब पूनम पांडे को भारी पड़ रहा है. एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे लेकिन अगले ही दिन उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि, ‘मैं जिंदा हूं’. इस नाटक से उनकी जमकर निंदा हुई. यही नाटक उनके लिए भारी पड़ रहा क्योंकि उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया गया है. आइए पूरा मामला जानते है.
दरअसल 2 फरवरी को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से बताया गया था कि एक्ट्रेस की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है. यह खबर सुनकर सभी लोग हैरान हो गए थे लेकिन अगले ही दिन 3 फरवरी को एक्ट्रेस पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो बनाकर शेयर कर कहा कि ‘मैं जिंदा हूं, मुझे सर्वाइकल कैंसर नहीं है.’ यह नाटक उन्होने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया था.
Poonam Pandey पर मानहानि का केस
मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने पूनम पांडे पर ₹100 करोड़ का मानहानि का मामला दर्ज कराया है. अपनी FIR में फैजान अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा की पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी पाने के लिए सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर अपनी मौत की झूठी खबर का ड्रामा खड़ा करने का काम किया है. अंसारी ने लिखा है कि पूनम पांडे ने अपनी इन हरकतों से सिर्फ करोड़ों भारतीय का विश्वास ही नही तोड़ा, बल्कि बॉलीवुड के लोगों की छवि को भी खराब करने का काम किया है.
यह भी पढ़े: Akshay Kumar Sarfira Movie: ‘सरफिरा’ लेकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, जानें फिल्म की रिलीज डेट!