Akshay Kumar Sarfira Movie: आज (13 फरवरी) अक्षय कुमार की एक आगामी फिल्म के शीर्षक का अनावरण कर दिया गया है. अक्षय कुमार की इस आगामी फिल्म का नाम सरफिरा (सरफिरा) रखा गया है. Sarfira तमिल भाषा की फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रिमेक बताई जा रही है.
बॉलीवुड के फिट और तंदरुस्त अभिनेताओ की लिस्ट में आपको अक्षय कुमार का नाम आसानी से मिल जायेगा. अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में है. अक्षय और टाइगर के प्रशंसक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. प्रशंसको के इसी इंतजार के दौरान अक्षय कुमार ने उनके फैंस को नई फिल्म का तोहफा दे दिया है. अक्षय कुमार ने सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित फिल्म सरफिरा के शीर्षक अनावरण के साथ एक टीजर भी जारी किया है. फिल्म के रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी गई है, सरफिरा मूवी 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी.
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 44 सेकंड का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “इतने बड़े सपने देखो, वे तुम्हें पागल कहते हैं! #सरफिरा 12 जुलाई, 2024 को केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
View this post on Instagram
टीजर में अक्षय कुमार बाइक चलाते हुए हाथ छोड़कर पीछे जुकते हुए दिखाया गया है. इस सीन में अक्षय मुस्कुराते हुए दिख रहे है। वही टीजर के एक ओर सीन अक्षय प्लेन के पास खड़े है और उनके चेहरे पर गंभीर भाव दिख रहे है.
Sarfira के बारे में जानकारी
यह फिल्म सूर्या अभिनित तमिल भाषा की सोरारई पोटरु की हिंदी रिमेक है. फिल्म सोरारई पोटरु का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया था और हिंदी रिमेक सरफिरा का निर्देशन भी सुधा कोंगारा ने किया है. सरफिरा में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल और राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में है. खबर है कि सूर्या हिंदी रिमेक ‘सरफिरा’ में कैमियो रोल प्ले करेंगे.
Akshay Kumar की आगामी फिल्म
ईद 2024 के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (BMCM) रिलीज़ की जायेगी. BMCM का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है वही फिल्म का निर्माण Pooja Entertainment और AAZ Films ने किया है. साथ ही पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी मुख्य भूमिका में है.
यह भी पढ़े: Ranveer Singh X Johnny Sins ‘Bold Care’ Ad Goes Crazy !