Akshay Kumar की अगली फिल्म Sarfira का आज (18 June) ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। आपको बता दे की यह फिल्म साउथ की एक फिल्म सोरारई पोटरु की हिंदी रीमेक है। सोरारई पोटरु मे साउथ के हीरो सूर्या ने अभिनय किया था और इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में दिखेंगे। फिल्म के रिलीज़ की तारीख भी सामने आ गयी है अक्षय कुमार की यह सरफिरा फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Akshay kumar की पिछली फिल्म Bade Miyan Chote Miyan उन्हे सफलता नही दिला पाई थी। कमाई के मामले में फिल्म अपने बजट को भी पार नही कर पाई थी। पिछले कुछ समय से अक्षय की फिल्मो को दर्शकों की तरफ से सप्पोर्ट नही मिल रहा है। अभिनेता की फिल्मे अपना जलवा नही दिखा पा रही है। इस नयी फिल्म से अक्षय कुमार और उनके प्रशंसको को जरूर उम्मीद होगी की उनकी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे।
Akshay Kumar Sarfira Trailer
ट्रैलर में अक्षय खुद को वीर म्हात्रे के नाम से इंट्रॉड्यूस कराते हुए दिखते है। ट्रैलर मे वे आगे बताते है की वो “जरंदेश्वर के पास में किसी गाव से है।” वे कहते है की “वो गर्दन तक कर्जे से दुबे हुए है।” आगे ट्रैलर मे बताया गया है की वो एक नई एयरलाइन शुरू करना चाहते है, वो हिंदुस्तान की सबसे सस्ती टिकट वाली एयरलाइन शुरू करना चाहते है। बाकी पुरा ट्रैलर आप यहा उपर देख सकते हो।
सरफिरा के बारे में
सरफिरा फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। वैसे आपको बता दे की मूल फिल्म सोरारई पोटरु का निर्देशन भी सुधा कोंगारा ने ही किया था। इसका मतलब फिल्म के निर्देशक तो वही है। अरुण भाटिया, जोतिका, सूर्या और विक्रम मल्होत्रा ने इस फिल्म को प्रोड्युस किया है। अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदान फिल्म में अहम भूमिका में है। Cape of Good Films, 2D Entertainment और Abundantia Entertainment इन प्रोडक्शन कंपनियों ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म
सरफिरा के बाद अक्षय की ओर भी कई फिल्मे है जो निकट भविष्य में रिलीज़ होगी। Housefull 5, Welcome To The Jungle, Jolly LLB 3, Sky Force, Singham Again, Khel Khel Mein और Hera Pheri 3 यह कुछ आगामी फिल्मे है जिनमे आपको अक्षय कुमार दिखेंगे। यह सारी फिल्मे रिलीज़ होंगी या नही अभी हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते है। लेकिन इनमे से कुछ फिल्मे तो जरूर रिलीज़ होंगी।
READ MORE / Kriti Sanon Upcoming Movies: इन 4 फिल्मों में कृति सेनन दिखाएंगी अपना जलवा