Anant Ambani & Radhika Merchant Pre Wedding: भारत के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट (उद्योगपति) मुकेश अंबनी के बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग समारोह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। मुकेश अंबानी का नाम देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है तो उनके बेटे की शादी भी आलीशान अंदाज से ही होगी। आपको बता दें कि अंनत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई 2024 को होगी।
शादी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का Pre-Wedding समारोह रखा गया है। तो आइए जानते है ये समारोह कब और कहां रखा गया है ?
Table of Contents
Anant Ambani & Radhika Merchant Pre Wedding – पूरी जानकारी
अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में रखा गया है। ख़बरो की माने तो अंबानी परिवार के इस समारोह में फिल्मी जगत से कई मेहमान और कई उद्योगपतियो को भी आमंत्रित किया गया है।
खबरे ये भी है कि मार्क ज़करबर्ग (Meta के CEO), मॉर्गन स्टेनली के CEO टेड पिक, बिल गेट्स (Microsoft के फाउंडर), बॉब इगर (Disney के CEO) जैसे दिग्गज बिजनेसमेन को भी आमंत्रित किया गया है।
इस समारोह की शुरूआत 28 फरवरी से अन्न सेवा से शुरू की गई है। अन्न सेवा में अंबानी परिवार ने भी भाग लिया था मुकेश अंबानी, अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने भी स्थानीय लोगों को खाना परोसा। इस समारोह में लगभग 51000 स्थानीय निवासियों को खाना खिलाया जाएगा।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की Pre-Wedding गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च को होगी। 1 मार्च से फंक्शन की शुरूआत होगी और 2 मार्च को दो खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे कई बड़े-बड़े फिल्म स्टार और दिग्गज लोग शामिल होंगे। साथ ही ख़बर यह भी है कि इस समारोह में 2500 से ज्यादा तरह का लज़ीज़ खाना होगा।
यह भी पढ़े: Taapsee Pannu Wedding: तापसी बनने वाली है दुल्हनिया, इस विदेशी खिलाड़ी से करेंगी शादी
Anant Ambani कौन है ?
अनंत अंबानी दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे है। अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 (उम्र 28 वर्ष) को हुआ था। अंनत अंबानी की माता का नाम नीता अंबानी है।
Radhika Merchant कौन है ?
राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 (उम्र 29 वर्ष) को हुआ था।
यह भी पढ़े: PM Modi Meet Cassandra: आखिर कौन है Cassandra ? जिनसे मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी