BASTAR The Naxal Story: ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ का टीजर रिलीज़, नक्सलियों से निपटने के लिए अदा शर्मा है तैयार!

BASTAR The Naxal Story: सुदीप्तो सेन निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत द केरला स्टोरी की बड़ी सफलता के बाद सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा एक और मूवी बस्तर द नक्सल स्टोरी में साथ आ गए है। आज (6 फरवरी) मूवी का टीजर सामने आ गया है।

Bastar: The Naxal Story

The Kerala Story 2023 की चर्चित फिल्म थी जिसका निर्देशन सुदीप्तो सेन और निर्माण विपुल शाह ने किया था। द केरला स्टोरी की बड़ी सफलता के बाद निर्देशन और अभिनेत्री एक और मूवी में साथ दिखने वाले है। 15 मार्च 2024 को रिलीज़ होने वाली फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी में अदा शर्मा लीड रोल में है। इस आगामी फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में है। आज इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है।

अदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर करते हुए लिखा “बेगुनाहों के खून से लाल रंग की एक कहानी! अनकही कहानी कैद करें… Bastar- The Naxal Story। अब टीज़र आउट!”

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

Read more

The Crew Release Date: तब्बू, करीना कपूर-कृति सेनन की फिल्म ‘The Crew’ का टीजर आउट, फिल्म को मिली नई रिलीज डेट

VD18 Title Revealed: वरुण धवन अपनी पहली एक्शन भूमिका में नजर आएंगे इस फिल्म में!

BASTAR The Naxal Story Teaser

टीजर में अदा शर्मा वामपंथियो-नक्सलियो की सच्चाई उजागर करती दिख रही है। शहीद जवानो की संख्या के बारे मे बताती हुई दिख रही है।

The Naxal Story के बारे में

फिल्म का पूरा नाम Bastar: The Naxal Story है। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन है। फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह और सह-निर्माण आशिन ए शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा मुख्य रोल में है। फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ की जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top