Chhota Bheem And The Curse of Damyaan in Cinema: नये अंदाज में छोटा भीम की कहानी अब सिनेमाघरो में

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan Movie: छोटा भीम (Chhota Bheem) बचपन से ही हम सभी का पसंदीदा कार्टून शो रहा है छोटे बच्चे आज भी छोटा भीम देखना पसंद करते हैं. ढोलकपुर में रहने वाले भीम और इसके दोस्त चुटकी, राजू, जग्गू, कालिया और ढोलू-भोलू के बारे में लगभग सभी जानते ही है. अगर आप लोगों ने भी बचपन में बहुत ज्यादा इस कार्टून शो को देखा है तो आपके लिए भी यह सिर्फ एक शो नहीं एक इमोशन होगा. छोटा भीम को चाहने वालों को बता दे की छोटा भीम पर एक मूवी आने वाली है.

आपने बचपन में टीवी में जो छोटा भीम देखा है वह तो एक कार्टून शो था लेकिन अब इस पर एक लाइव एक्शन फिल्म रिलीज होगी. फिल्म का नाम छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान है. यह फिल्म 2012 मे रिलीज़ हुई एनिमेटेड फिल्म Chhota Bheem And The Curse of Damyaan पर आधारित है. तो आइए फिल्म में काम करने वाले अभिनेताओ, टीजर, ट्रेलर और फिल्म रिलीज के बारे में जानते हैं.

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan Teaser – टीजर कब रिलीज़ होगा ?

फिल्म निर्माता ने Green Gold YouTube चैनल पर 24 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर कर टीजर की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इस फिल्म का टीजर कल यानी 14 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा.

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan Trailer – ट्रेलर कब रिलीज़ होगा ?

फिल्म निर्माता ने अभी केवल टीजर के रिलीज की ही घोषणा की है. अभी तक निर्माता ने ट्रेलर के बारे में जानकारी साझा नहीं की, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरो में आने से कुछ दिनो पहले ट्रेलर रिलीज़ किये जाने का अनुमान है.

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan Movie Release Date – फिल्म कब रिलीज़ होगी ?

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान के थीएटर रिलीज़ की बात करे तो यह फिल्म 24 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी.

Chhota Bheem And The Curse of Damyaan Details – जानकारी

इस फिल्म में अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, सुरभी तिवारी, आश्रिया मिश्रा और यज्ञ भासिन ने अभिनय किया है. फिल्म का लेखन नीरज विक्रम और निर्देशन राजीव चिलका ने किया है. फिल्म का निर्माण राजीव चिलका और मेघा चिलका ने किया है. यह फिल्म छोटा भीम कार्टून सीरीज की 2012 में आयी एनिमेटेड फिल्म की लाइव एक्शन हिंदी रिमेक है.

यह भी पढ़े: Kriti Sanon Upcoming Movies: इन 4 फिल्मों में कृति सेनन दिखाएंगी अपना जलवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top