Elvish Yadav Maxtern Fight: Elvish Yadav और Maxtern की Fight वीडियो हुई वायरल, जाने क्या हैं मामला?

Elvish Yadav Maxtern Fight Video Viral

Elvish Yadav Maxtern Fight: एल्विश यादव की प्रसिद्धि के बारे में तो आप जानते ही होंगे. हाल ही में जब एल्विश यादव ने Big Boss OTT 2 जीता था इस जीत के बाद एल्विश की पॉपुलैरिटी ओर भी ज्यादा बड़ गयी है. हाल ही में सोशल मिडिया और न्यूज़ मीडिया में एल्विश यादव की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमे वो किसी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे है. तो आईये आज के इस लेख में Elvish Yadav Maxtern Fight के बारे में जानते है.

दरअसल सोशल मीडिया X(ट्वीटर), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में Elvish Yadav एक यूट्यूबर Maxtern (सागर ठाकुर) के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. यह वीडियो X पर तेजी से वायरल हो रही है.

Elvish Yadav Maxtern Fight Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई यूजर्स Elvish Yadav और Maxtern की फाइट का वीडियो शेयर कर रहे हैं. X पर यूजर @gharkekalesh द्वारा 5 मिनट 13 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी लोकेशन पर जहा Maxtern पहले से बैठे हुए होते है वहा एल्विश यादव 8 से 10 लड़कों के साथ आते हैं. एल्विश को अंदर आते देख Maxtern कहते है “हेलो भाई, कैसे हो” और उनसे हाथ मिलाने के लिये अपना हाथ आगे बढ़ाते है.

पर जैसा की वायरल वीडियो (Elvish Yadav Maxtern Fight) में देखा जा सकता है एल्विश यादव मैक्सटर्न से हाथ मिलाने की बजाय सीधा उन्हें थप्पड़ मारने लगते हैं. वीडियो में एल्विश के दोस्त उन्हे लड़ाई करने से मना करते हुए और उनको पीछे करते हुए दिख रहे है. साथ ही वीडियो में Elvish Yadav द्वारा Maxtern को जान से मारने की धमकी देते हुये देखा जा सकता है.

क्यों हुई Elvish Yadav Maxtern Fight ?

हाल ही में Maxtern ने X पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने FIR और मारपीट के बारे में बात की. वैसे अभी तक एल्विश यादव की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट या बयान सामने नहीं आया है. लेकिन खबरों की माने तो X पर Maxtern ने Elvish की किसी वीडियो की क्लिप शेयर की थी जिस पर एल्विश और मुनावर (Munawar) की फोटो लगी हुई थी. जिसके कैप्शन में लिखा था “हार्ट फेल्ट लाइन बाय एल्विश यादव”

Maxtern की इस पोस्ट को Quote करते हुए Elvish Yadav ने लिखा “भाई तू दिल्ली ही रहता है सोचा याद दिला दूं”

Maxtern React on Fight with Elvish Yadav

हाल ही में मैक्सटर्न ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 5 मिनट 49 सेकंड की एक वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा “मुझ पर @ElvishYadav द्वारा बेरहमी से हमला किया गया, जिन्होंने खुलेआम मुझे जान से मारने की धमकी दी। सारे सबूत इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. लेकिन, जब मैं एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन गया, तो SHO ने इसे आईपीसी 147, 149, 323 और 506 के तहत दर्ज किया। दुर्भाग्य से, ये जमानती धाराएं हैं, और हत्या के प्रयास के स्पष्ट सबूत के बावजूद, कोई गैर-जमानती नहीं है। आरोप शामिल थे.”

उन्होंने आगे लिखा “एफआईआर में हत्या का आरोप क्यों नहीं शामिल किया गया? क्या यह राज्य सरकार के धन और समर्थन के प्रभाव के कारण है? क्या हरियाणा सरकार संभावित रूप से एक अपराधी को बचा रही है? मैं @DC_Gurugram @gurgaonpolice @anilvijminister @mlkhattar से अनुरोध करता हूं कि एल्विश के खिलाफ हत्या के प्रयास और #ArrestElvishYadav के लिए गैर-जमानती धारा के साथ एफआईआर दर्ज की जाए। अगर भविष्य में मेरे साथ कुछ भी दुर्भाग्यपूर्ण होता है, तो एल्विश यादव को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”

यह भी पढ़े: Elvish Yadav New Song Shoot With Mahira Sharma

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top