Elvish Yadav Meet Mr Faisu in BigBoss OTT 3

Elvish Yadav Meets Mr Faisu

Big Boss OTT 3 (Elvish Yadav Meet Mr Faisu) – बिग बॉस एक ऐसा शो है जो हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस साल बिग बॉस के ओटीटी सीजन 3 को एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं। पिछले साल के बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 विजेता एल्विश यादव और जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मिस्टर फैसू (फैज़ल शेख) दोनों बिग बॉस ओटीटी 3 (BigBoss OTT 3) में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज़ किए गए एक प्रोमो में दोनों साथ में नजर आए हैं

Elvish Yadav Meet Mr Faisu

बिग बॉस मेकर्स द्वारा हाल ही में एक प्रोमो रिलीज़ किया गया है जिसमें Elvish Yadav और Mr Faisu बिग बॉस के सेट पर नजर आए हैं। शो के होस्ट अनिल कपूर दोनों का स्वागत करते हुए दिखते हैं। एल्विश यादव अपने दोस्त लव कटारिया और फैसु अपने दोस्त अदनान शेख का समर्थन करने के लिए बिग बॉस के सेट पर आए हैं। रिलीज़ किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर प्लिज़ वेलकम कहते हुए Elvish और Faisu का स्वागत करते है।

शो के होस्ट फैसु से पुछते है कि “क्या लग रहा है आपको अदनान गेम सही खेल रहा है” फिर फैसु कहते है “वो मेरा दोस्त है तो 100% बहुत अच्छा खेल रहा है” तभी एल्विश कहते है “झुठ बोल रहा है सर बेकार खेल रहा है” फिर फैसु कहते है “सर इनको खुद 4 से 5 दिन लग गया अपनी खुद की पर्सनालिटी रजिस्टर करने में” फिर एल्विश कहते है “मुझे समझ नही आ रहा वो 4-5 दिन कोन से है, मुझे तो घंटे लगे थे, घण्टा भी नही लगा मुझे तो” और आखिर में एल्विश यादव की इस लाइन “सीजन कोई सा भी हो किस्से राव साहब के है” के साथ प्रोमो खत्म हो जाता है।

लोग एल्विश यादव और फैज़ल शेख (faisu) को साथ में देखने के लिए उत्साहित दिख रहे है। दरसल, 2020 में टिक टोक वर्सेस यूट्यूब की कंट्रोवर्सी में एल्विश यादव और टीम 07 के बीच सोशल मीडिया पर कंट्रोवर्सी चल रही थी। इसी कारण अब लोग यह देखना चाहते है कि जब एल्विश और फैसु आमने सामने आयेंगे तब क्या होता है।

फैंस की प्रतिक्रिया

इस प्रोमो के रिलीज़ होते ही फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने कहा “जिसका इंतजार था वो आ ही गया एल्विश 💪” एक ने लिखा “फैसु अपना भाई” एक और यूजर ने लिखा “किस्से राव साहब के ही रहेंगे”।

यह भी पढ़े –

Mandsaur Jagannath Rathyatra 2024: मंदसौर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

UP Kasganj News: बेटा-बेटी की शादी से पहले समधी-समधन हुये फरार, जाने क्या है पुरा मामला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top