Elvish Yadav New Song Shoot With Mahira Sharma
एल्विश यादव (Elvish Yadav) के नए-नए वीडियो साॅग्स अक्सर यूट्यूब पर रिलीज होते रहते हैं जिनको प्रशंसकों की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिलता है। एल्विश यादव के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। एल्विश यादव अभिनेत्री माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के साथ नया सॉन्ग शूट कर रहे हैं। Elvish Yadav New Song Shoot With Mahira Sharma के बारे में जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे ।
दरअसल एल्विश यादव का यूट्यूब पर एक व्लॉग चैनल है जिस पर वह डेली लाइफ स्टाइल व्लॉगस् डालते हैं। हाल ही में एल्विश ने अपने चैनल पर दो व्लॉग पब्लिश किये हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि वह अभी चंडीगढ़ में एक वीडियो सॉंग शूट कर रहे हैं। एल्विश के व्लॉग में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री माहिरा शर्मा उनके साथ सॉन्ग की शूटिंग कर रही है। उनके एक व्लॉग में यह भी देखा जा सकता है जिसमें माहिरा शर्मा पुलिस की वर्दी में दिख रही है और एलविश ने लाल कलर के कपड़े पहने हुए हैं। एल्विश यादव ने अपने vlog में यह भी बताया की ये गाना बहुत अच्छा होगा।
Elvish Yadav के Song Shoot वीडियो को यहा देखे👇
Mahira Sharma कौन है ?
माहिरा शर्मा भारतीय मॉडल और एक्ट्रेस है जिनका जन्म 25 नवंबर 1997 को जम्मू में हुआ था। माहिरा शर्मा ने अब तक टीवी शो, फिल्मों और म्युजिक वीडियोज में काम किया है।
Elvish Yadav – कौन है और क्या काम करते है ?
एल्विश यादव भारतीय यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर है। इनका जन्म 14 सितम्बर 1997 को वजीराबाद, गुड़गांव में हुआ था। इनके यूट्यूब पर दो चैनल है। एक चैनल (Elvish Yadav) पर एल्विश कॉमेडी वीडियोज बनाते है जिस पर 1 करोड़ 50 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इसके अलावा इनका एक व्लॉग चैनल (Elvish Yadav Vlogs) है जिस पर 78 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इसके अलावा एल्विश म्यूजिक वीडियो में नजर आते है आये दिन एल्विश के म्यूजिक वीडियो रिलीज़ होते रहते है।
साथ ही आपको बता दे कि एल्विश यादव BigBoss OTT Season 2 के विजेता भी है.
यह भी पढ़े: Kriti Sanon Upcoming Movies: इन 4 फिल्मों में कृति सेनन दिखाएंगी अपना जलवा