Elvish Yadav React on Fight with Maxtern: हाल ही में सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की मारपीट वाली वीडियो तेजी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर् Elvish Yadav, यूट्यूबर् Maxtern (Sagar Thakur) को थप्पड़ मारते दिख रहे है. वीडियो में एल्विश यादव गुस्से में दिख रहे है साथ ही मैक्सटर्न को जान से मारने की धमकी देते भी दिख रहे है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अलग ही तरह का माहौल बन गया है.
यह वीडियो अभी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो को देखने के बाद कई लोग एल्विश यादव का सपोर्ट कर रहे है तो कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके बाद Elvish ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पूरा मामला बताया है.
Read More: Elvish Yadav और Maxtern की Fight वीडियो हुई वायरल, जाने क्या हैं मामला?
Elvish Yadav React on Fight with Maxtern
इस लड़ाई, झगड़े के बाद Maxtern की तरफ से तो ऑफिशल स्टेटमेंट आ गया था. उन्होंने वीडियो शेयर कर बहुत सी बाते कही थी. साथ ही उन्होने Elvish Yadav के खिलाफ फिर भी दर्ज कर दी है. Maxtern की वीडियो को आप यहा देख सकते है👇
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024
मैक्सटर्न के वीडियो शेयर करने के बाद अब एल्विश यादव की तरफ से भी स्टेटमेंट आ चुका है.
पहले एलविश यादव ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा “एक सिक्के के दो पहलू, उसने अपनी साइड रखदी, अब थोड़ी में केहलु “
इस instagram स्टोरी को पब्लिश करने के कुछ समय बाद ही Elvish Yadav ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पूरा मामला बताया है की कैसे यह झगड़ा हुआ. उस वीडियो को आप यहा देख सकते है👇
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: Elvish Yadav New Song Shoot With Mahira Sharma