Elvish Yadav snake venom case: आखिर क्यों नही हो पा रही है Elvish Yadav की जमानत, जाने पूरा मामला !

Elvish Yadav snake venom case

Elvish Yadav snake venom case: इन्हे किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नही है. अगर आप एल्विश यादव के प्रशंसक है तो आपको पता होगा ही की एल्विश यादव को नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

दरअसल Elvish Yadav पर आरोप लगे हैं कि वह सांपों के जहर का धंधा करते है. हालांकि अभी तक यह अपराध सिद्ध नही हुआ है पुलिस जांच कर रही है. लेकिन फिल्हाल एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है. जी हां, खबरो की माने तो 17 मार्च (रविवार) को Noida Police ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिये बुलाया था, फिर कोर्ट में एल्विश की पेशी हुई और उन्हे 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में ले लिया गया.

अब एल्विश के प्रशंसको के मन में यह सवाल है की अब तक एल्विश यादव की जमानत क्यों नही हो पा रही है.

आखिर क्यों नही हो पा रही है Elvish Yadav की जमानत

आप में से कई लोग जानते होंगे कि एलविश यादव गुरुग्राम, हरियाणा में रहते हैं लेकिन उनका सांपों के जहर वाला जो केस चल रहा है वह नोएडा, उत्तर प्रदेश में चल रहा है और खबरों की माने तो जहां पर यह कैसे चल रहा है वहां के वकील अभी हड़ताल पर हैं. यह एक कारण है कि एल्विश यादव की जमानत होने में समस्या हो रही है.

इसके अलावा एल्विश पर NDPS Act (धारा) भी लगाई गयी है जिसमे जमानत मिलना मुश्किल है. यह कुछ कारण है जिसकी वजह से एल्विश यादव को अभी तक जमानत नही मिल पायी है. वैसे कहा जा रहा है कि जल्द ही Elvish Yadav को जमानत मिल सकती है.

Elvish Yadav का दोस्त हुआ गिरफ्तार

Vinay Yadav को आपने अक्सर एल्विश के साथ उनके Vlogs में देखा होगा. नोएडा पुलिस ने विनय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. विनय यादव और इश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यहा पुलिस ऑफिसर की वीडियो है जिसमें विनय और इश्वर के बारे में बताया गया है.

READ MORE / Elvish Yadav Maxtern Fight: Elvish Yadav और Maxtern की Fight वीडियो हुई वायरल, जाने क्या हैं मामला?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top