India’s Got Latent – Samay Raina का यह Show सोशल मीडिया पर दिखा रहा अपना जलवा!

India's Got Latent

India’s Got Latent: भारत में अभी के टाइम डार्क ह्यूमर और डार्क कॉमेडी का ट्रेंड चल रहा है। यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर अभी के टाइम पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। अपने डार्क ह्यूमर और कॉमेडी से जाने जाने वाले समय रैना का शो इंडियास गॉट लेटेंट सुर्खियों में बना हुआ है। आपने भी अपने फोन में इंस्टाग्राम पर या कहीं भी सोशल मीडिया पर इंडियाज गॉट लेटेंट का नाम सुना होगा, उसकी क्लिप देखी होगी। तो आइए आज के इस लेख में जानते हैं समय रैना के शो INDIA’S GOT LATENT के बारे में।

A New Wave of Entertainment

Samay Raina के शो INDIA’S GOT LATENT की वजह से भारत में एंटरटेनमेंट की एक नई वेव आयी है। शो को अभी के टाइम काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शो के हर एपिसोड को करोड़ों में व्यूज मिल रहे है और लाखों में लाइक्स मिल रहे है। शो को दर्शकों की तरफ से काफी तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इस शो के अभी तक 7 एपिसोड रिलीज किए जा चुके है। शो में बादशाह जैसे फेमस कलाकार (सिंगर) भी जज के रूप में आ चुके है।

Concept of India’s Got Latent

शो को इतनी पापुलैरिटी मिलने का एक मुख्य कारण इस शो का कॉन्सेप्ट भी है। शो का कॉन्सेप्ट कुछ इस प्रकार है – इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने के लिए, अपना टैलेंट और स्किल दिखाने के लिए 90 सेकंड मिलते हैं। लेकिन परफॉर्मेंस देने से पहले कंटेस्टेंट को अपने आप को 10 में से स्कोर करना होता हैं। परफॉर्म करने के बाद शो के सारे जज कंटेस्टेंट को 10 में से स्कोर करते हैं और सारे जजों द्वारा दिए गए स्कोर्स का एवरेज निकाला जाता है।

अगर जज द्वारा दिए गए स्कोर्स (नंबर) का एवरेज और कंटेस्टेंट द्वारा खुद को दिया गया स्कोर मिल जाता हैं तो वह कंटेस्टेंट शो का विनर बन जाता है। और उसको विनिंग प्राइज के रूप में शो के टिकट सेल के सारे पैसे मिलते हैं। और अगर शो के एक से ज्यादा विनर बन जाते है तो विनर्स में पैसों को बांट दिया जाता है।

शो में गालियां और डबल मीनिंग वर्ड्स का इस्तेमाल भी किया जाता है तो अपने परिवार के साथ शो को न देखे।

Samay Raina Host Of The Show

कॉमेडी के फील्ड में Samay Raina को हर कोई जानता है। वह एक पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर है। इस शो को समय रैना ही होस्ट कर रहे हैं। हर परफॉर्मेंस के बाद उनकी मजेदार बाते और उनके ह्यूमर की वजह से लोगों को शो को देखने में काफी मजा आता है। समय रैना देखे तो इस शो की आत्मा है वहीं मुख्य किरदार है जिनकी वजह से यह शो चल रहा है।

India’s Got Latent को कहा देखे?

इस शो को आप Samay Raina के YouTube चैनल पर देख सकते हो अभी तक इस शो के 7 एपिसोड रिलीज किया जा चुके हैं। वैसे आपको बता दे की समय रैना ने दो बोनस एपिसोड भी रिलीज किए हैं जिनको उनके चैनल की मेंबरशिप लेके देख सकते हैं। अगर आप उन दो बोनस एपिसोड को देखना चाहते हैं तो आपको समय रैना के चैनल की मेंबरशिप लेनी पड़ेगी जिसे आप 59 रुपए में ले सकते हो।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Meet Mr Faisu in BigBoss OTT 3

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top