Infinix Note 40 5G : इन्फिनिक्स ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 15W की वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही यह फोन 108 मेगापिक्सल मैन कैमरा के साथ आता है।
Infinix Note 40 5G Specs
यह फोन 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसका Screen-To-Body Ratio 93.60% है। यह एक Amoled डिस्प्ले है जो पंच होल कैमरा के साथ आती है। वैसे आपको बता दे यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जिसे चार्ज करने के लिये 33W की wired चार्जिंग और 15W की wireless चार्जिंग के साथ आता है।
यह फोन प्लास्टिक बैक के साथ आता है, यह फोन दो कलर ऑपशंस ओब्सिडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड के साथ देखने को मिलता है। यह डिवाइस ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है मतलब इस फोन में आप दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो। इसमे JBL ट्यून स्पीकर्स आते है साथ ही यह IR Blaster के साथ आता है। यह IP53 रेटिंग के साथ भी आता है।
Infinix Note 40 5G के बेक में 108 मेगापिक्सल मैन कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का आता है। इसके मैन कैमरा से 2K@30fps और 1080p@30fps/60fps रिज़ॉल्यूशन तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Infinix Note 40 5G Performance की बात करे तो यह MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है यह मॉडल बस इसी एक वेरिएंट में आता है। इसमे LPDDR4X RAM टाइप और UFS 2.2 Storage टाइप दिया गया है। वैसे इस फोन की भारत में कीमत ₹19,999 है। इस फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Infinix Note 40 5G Connectivity की बात करे तो यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 14 5G Bands के साथ आता है। साथ ही इसमे Dual 4G VoLTE, WiFi 5, Bluetooth 5.2 और NFC जैसे फीचर्स का भी सप्पोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड XOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। कंपनी की तरफ से इस फोन में 2 साल की OS अपडेट्स और 3 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स मिलेगी।
यह भी पढ़े: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Motorola Edge 50 ultra – Wood Finish वाला पहला फोन
Great article! I learned so much from it. Your in-depth analysis and thoughtful insights were very helpful. I appreciate the effort you put into writing this and sharing it with us. Thank you for your hard work and dedication to providing valuable content.