iQOO 13 Price in India: आइकू ने मार्केट में उतारा अपना नया फ्लैगशिप, इसमें PUBG चलेगा 120FPS पर।

iQOO 13

iQOO 13 Launched: विवो की सब ब्रांड iQOO ने ग्लोबली अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च कर दिया है। यह फोन PUBG यूजर्स के लिये एक खास फीचर लेकर आता है। इस फोन में पब्जी गेम में Ultra Extreme+ सेटिंग अनलॉक आती है मतलब इस फोन में आप पब्जी को 120Fps पर खेल सकते हो। वैसे यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है तो अभी से यह नही कहा जा सकता है कि ये फीचर BGMI में भी आयेगा।

iQOO 13 Specifications

Display6.82 inches 2K 144Hz QHD+, LTPO AMOLED Display, 4500 nits brightness
Camera50MP Primary Camera+50MP Ultra wide Camera+50MP 2X Telephoto Camera | 32MP Selfie Camera
PerformanceSnapdragon 8 Elite
Q2 Gaming Chip
Battery6150 mAh Battery
120W Charging
OSAndroid V15

यह स्मार्टफोन 6.82 इंच की LTPO AMOLED Display के साथ आता है। यह 1440×3168 pixels वाली डिस्प्ले है। जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है। यह 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही यह पंच होल डिस्प्ले है।

यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का 2X Telephoto Camera भी आता है। इसके अलावा इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फोन की परफॉर्मेंस के लिये कंपनी ने इसमें Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही Q2 गेमिंग चिप भी हमें इसमें देखने को मिल जाती है। दोनों प्रोसेसर इस फोन को गेमिंग के लिये तगड़ा डिवाइस बनाते है। साथ ही इस फोन में हमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

यह फोन मैट फिनिश ग्लास के साथ आता है। इस फोन में 6150mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन को चार्ज करने के लिये 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़े: Xiaomi 15 Pro: Xiaomi ने किया अपना नया तगड़ा फ्लैगशिप फोन लॉन्च, जाने क्या कुछ फीचर्स मिलेंगे ?

iQOO 13 Price in India

iQOO 13 अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है तो अभी से इसकी एक्यूरेट प्राइस बताना संभव नहीं है लेकिन अनुमानित कीमत हम आपको बता सकते है। अनुमान लगाया जा रहा है तो की iQOO 13 की भारत में शुरुआती कीमत ₹47000 से ₹50000 तक हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top