Layers Anarc Watch Launched in India – Tech burner ने लॉन्च किया अपना नया प्रॉडक्ट (स्मार्टवॉच), जाने क्या है खास

Layers Anarc

Layers Anarc: भारतीय यूट्यूबर श्लोक श्रीवास्तव (टेक बर्नर) वीडियो तो बनाते है ही साथ में नये तगड़े प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करते रहते है। हाल ही में Tech Burner ने अपना पहला टेक प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है। काफी समय से टेक बर्नर अपने विडियोज और अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बता रहे थे कि वह अपने नए प्रॉडक्ट जो कि एक Tech Product है उस पर काम कर रहे है।

तो फाइनली टेक बर्नर ने भारतीय मार्केट में अपनी पहली स्मार्टवॉच Layers Anarc को लॉन्च कर दिया है। टेक बर्नर ने बताया कि उनकी इस स्मार्टवॉच का डिज़ाइन उन्होंने पेटेंट भी करवाया है। आईए ओर अच्छे से जानते है Anarc के बारे।

Layers Anarc Smartwatch

भारतीय स्मार्टवॉच मार्केट में अब एक नयी कंपनी आ गई हैं। Tech Burner ने इंडिया में Anarc को लॉन्च कर दिया है। यह उनका पहला टेक प्रॉडक्ट है। Watch के Box की बात करे तो उसमें आपको Anarc वॉच, चार्जिंग केबल, USB to type c कन्वर्टर और वेलकम बुक मिलती है।

टेक बर्नर और उनकी टीम ने इस वॉच के UI को बनाया है इस वॉच में आपको 100 से भी ज्यादा Watchfaces देखने को मिलते है।

Anarc Watch Specifications

Display1.85″ AMOLED Display
60Hz Refresh Rate
700 Nits Peak Brightness
ChipHisilicon
SensorsAccelerometer (6Axis Sensor)
Gyroscope
Heart Rate Sensor
SpO2 Sensor
Battery350mAh
IP RatingIP68
Country of OriginChina
CompatibilityiOS 13.0 and above, Android 9.0 and above

Layers Anarc की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले आती है। जिसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें आपको 700nits की peak brightness मिलती है। इस वॉच में Accelerometer, Gyroscope, Heart Rate Sensor और SpO2 Sensor जैसे सभी जरूरी सेंसर दिए गए है। यह watch IP68 rating के साथ आती है जो watch को धूल और पानी से बचाने में मदद करती है।

इस वॉच में 350mAh बैटरी आती है। एक बार चार्ज करने पर यह घड़ी 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है।

यह भी पढ़े : OnePlus 13 Price in India: Snapdragon 8 Elite से लैस होगा OnePlus का ये नया स्मार्टफोन!

Anarc Watch Price in India

Layers के Anarc वॉच की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹6,999 रखी गई है। इसकी shipping 25 नवंबर 2024 से शुरू होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top