Motorola Edge 50 Fusion Price & Specs – जाने किन फीचर्स के साथ आता है

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion – Motorola पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन पर अच्छा काम कर रहा है। Motorola अब काफी बड़िया बड़िया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। अगर आप भी मोटोरोला के ही किसी फोन की तरफ देख रहे हो, मोटोरोला का फोन खरीदने में रुचि रखते हो तो आपको बता दे कि इस लेख में हमने Motorola Edge 50 Fusion की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताया है।

Motorola Edge 50 Fusion Key Points

  • यह स्मार्टफोन Qualcomm की Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) चिपसेट के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है, जिसे 3 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स मिलेगी।
  • यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को धुल और पानी से बचाने में मदद् करेगा।
  • इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
  • यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्सन Marshmallow Blue, Forest Blue और Hot Pink के साथ आता है।

Motorola Edge 50 Fusion Price in India

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹22,999 है वही 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत ₹24,999 है।

Motorola Edge 50 Fusion Specifications

Performance: Motorola Edge 50 Fusion क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) चिपसेट के साथ आता है। साथ ही यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage टाइप के साथ आता है। इसका Antutu Score 6 लाख के आस-पास आता है।

Display: यह फोन 6.7 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले 1600nits की peak brightness के साथ आता है। वैसे आपको बता दे की यह स्मार्टफोन curved डिस्प्ले के साथ आता है जिसमे in-display फिंगरप्रिंट सेंसर भी आता है। यह एक पंच होल डिस्प्ले है।

Camera: इस फोन के रियर कैमरे की बात करे तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सैल का है जो OIS के साथ आता है। यह कैमरा Sony LYTIA 700C सेंसर के साथ आता है। और 13 मेगापिक्सैल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी आता है। इसी का आप macro कैमरा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हो। साथ ही सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमे 32 मेगापिक्सैल का सेल्फी कैमरा आता है। रियर कैमरा से आप 4K@30fps और 1080p@30fps/60fps रिज़ॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। साथ ही फ्रंट कैमरे से भी 4K@30fps रिज़ॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Connectivity: यह एक 5G स्मार्टफोन है जो 15 5G Bands के साथ आता है। यह फोन 5G+ और 4G+ को सप्पोर्ट करता है। यह फोन Bluetooth v5.2 और WiFi 6 के साथ आता है। साथ ही यह डिवाइस NFC को भी सप्पोर्ट करता है।

Moto Edge 50 Fusion Specs Table

DISPLAY
Size6.7-inch
TypepOLED
Refresh Rate144Hz
ResolutionFHD+
Brightness1600 nits Peak Brightness
CAMERA
Rear Camera50MP Primary Camera (Sony LYTIA 700C) + 13MP Ultrawide Camera
Front Camera32MP
Rear Camera Video Recording4K@30fps
1080p@30fps/60fps
Front Camera Video Recording4K@30fps
CONNECTIVITY
Network5G (15 Bands)
WiFiWiFi 6
Bluetoothv5.2
NFCYes
PERFORMANCE
ChipsetSnapdragon 7s Gen 2 (4 nm)
RAMLPDDR4X
ROMUFS 2.2
More
Battery5000mAh
Charging68W
IP RatingIP68
OSAndroid 14
Source : Motorola India

READ MORE:

realme GT 6T Launched in India – Know Price & Specifications

Xiaomi’s New Xiaomi 14 CIVI with Leica Cameras – Know Price, Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top