मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Motorola Edge 50 ultra – Wood Finish वाला पहला फोन

Motorola Edge 50 ultra

Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 ultra लॉन्च कर दिया है। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो Wood Finish Design के साथ आता है। वैसे आपको बता दे की इस स्मार्टफोन को खरीदने मे अगर आप रुचि रखते हो तो इसे आप Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हो। आईये इस लेख में Motorola Edge 50 ultra के फीचर्स और भारत में इसकी कीमत के बारे में जानते है।

Motorola Edge 50 ultra के खास फीचर्स

  • यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) चिपसेट के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन यूनिक डिजाइन Wood Finish Design के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन 3X Optical Zoom के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन तीन कलर Forest Grey – Vegan Leather, Nordic Wood और Peach Fuzz – Vegan Leather के साथ आता है।

Motorola Edge 50 ultra स्पेक्स

अब Motorola Edge 50 ultra Specifications की बात करते है। यह फोन 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 144Hz की रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है। यह एक 10-Bit डिस्प्ले है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 446ppi है। यह एक पंच होल डिस्प्ले है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है।

Performace के लिये फोन में Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में LPDDR5X RAM टाइप और UFS 4.0 Storage टाइप का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन का Antutu Score 15 लाख के करीब है। फोन के स्पेक्स से लग रहा है कि फोन को गेमिंग और पॉवरफुल टास्क करने में प्रॉब्लम नही होगी।

Moto Edge 50 ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सैल का है जो OIS (Optical Image Stablization) के साथ आता है। 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है। साथ ही इस फोन 64 मेगापिक्सैल का 3X टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है इस कैमरे की मदद् से 3X optical zoom करके बिना क्वालिटी गवाये फोटो क्लिक की जा सकती है। कैमरे के मामले में भी फोन के स्पेक्स काफी तगड़े है।

अब हम बैक कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स की बात करे तो बैक कैमरे से आप 4K@30fps/60fps और 1080p@30fps/60fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। साथ ही 4K@30fps और 1080p@30fps रिज़ॉल्यूशन पर HDR सप्पोर्ट वाली वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है। इस फोन के कैमरे से 100X तक डिजिटल ज़ूम किया जा सकता है।

यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है, आपको बैटरी छोटी लग रही होगी लेकिन चिंता की बात नही है इस बैटरी को आप 120W के चार्जर से फास्ट चार्ज कर सकते हो। साथ ही यह 50W तक की wireless charging को भी सप्पोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को dust और water resistant बनाता है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आता है। साथ ही यह फोन मोटोरोला की अपनी Think Shield सेक्यूरिटी के साथ आता है।

वैसे आपको बता दे की यह फोन Android 14 operating system के साथ आता है और इस फोन में आपको 3 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट्स और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स भी मिलेंगी।

Motorola Edge 50 ultra की भारत में कीमत

यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत ₹59,999 रखी गयी है। इस फोन पर आपको ऑफर और डिस्काउंट भी मिलता है जिसे आप खरीदते समय चेक कर सकते हो।

Display
Size6.7-inch
TypeOLED
Resolution2712*1220 (1.5K)
Refresh Rate144Hz
Brightness2800 nits Peak Brightness
Colors1.07 Billion Colors
HDRHDR 10+
Pixel Density446 ppi
Camera
Rear Camera50MP Main Camera with OIS + 50MP Ultrawide Camera + 64MP 3X Telephoto Camera
Front Camera50MP Selfie Camera
Rear Camera Video Recording4K@30fps/60fps
1080p@30fps/60fps
4K@30fps (HDR10+)
1080p@30fps (HDR10+), EIS
Slow Motion (1080p@960fps/240fps/120fps)
Front Camera Video Recording4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps, HDR
Performance
ChipsetSnapdragon 8s Gen 3
RAM TypeLPDDR5X
Storage TypeUFS 4.0
Antutu ScoreAround 1.5 Million
Connectivity
Network5G (17 Bands)
WiFiWiFi 7
Bluetoothv5.4
NFCYes
More
Battery4500mAh
Charging120W Wired, 50W Wireless
OSAndroid 14
IP RatingIP68

READ MORE:

Infinix GT 20 Pro Price in India & Specifications

Motorola Edge 50 Fusion Price & Specs – जाने किन फीचर्स के साथ आता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top