OnePlus 13 Price in India: Snapdragon 8 Elite से लैस होगा OnePlus का ये नया स्मार्टफोन!

OnePlus 13

OnePlus 13: वनप्लस ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 13 लॉन्च कर दिया दया है। बताया जा रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक भारत में वनप्लस 13 को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन के कैमरे को इंप्रूव करने के लिए Hasselblad के साथ collab किया है।

OnePlus 13 Specifications

Display6.82″ 120Hz LTPO AMOLED Display | 1B colors, HDR10+, 800 nits (typ), 1600 nits (HBM), 4500 nits (peak)
Camera50MP Primary Camera+50MP Ultra wide Camera+50MP 3X Telephoto Camera
PerformanceQualcomm Snapdragon 8 Elite
Battery6000mAh Battery
100W Charging
OSAndroid v15

यह स्मार्टफोन 6.8 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। यह डिस्प्ले 4500 nits की peak ब्राइटनेस के साथ आती है।

यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का 3X Telephoto Camera दिया गया है। कैमरे के लिये ब्रांड ने Hasselblad के साथ collab किया है।

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में क्वालकॉम के नए प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर Snapdragon का एक दम नया फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इस फोन में कंपनी 6000mAh की बड़ी बैटरी देती हैं। साथ ही फोन को चार्ज करने के लिये 100W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है। वैसे आपको बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।

यह भी पढ़े : iQOO 13 Price in India: आइकू ने मार्केट में उतारा अपना नया फ्लैगशिप, इसमें PUBG चलेगा 120FPS पर।

OnePlus 13 Price in India

वन प्लस 13 को अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। अभी भारत में यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है तो अभी से इस फोन की एक्यूरेट कीमत बता पाना हमारे लिए संभव नहीं है। लेकिन हम आपको इस फोन की अनुमानित कीमत बता सकते है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत ₹50000 से लेकर ₹55000 तक हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top