PM Modi Meet Cassandra: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित घटनाए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती रहती है। हाल ही में PM Modi जर्मन की एक गायिका कैसेंड्रा मई स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) और उनकी मां से मिले। सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गायिका कैसेंड्रा प्रधानमंत्री के सामने “अच्युतम केशवम्” गीत गाती दिख रही है।
PM Narendra Modi के साथ इस गायिका को देखकर कई लोगो के मन में यह सवाल आ रहा है कि “कैसेंड्रा कौन है?” तो आइए आज के लेख में जानते है कैसेंड्रा के बारे में।
Table of Contents
Cassandra कौन है ?
आपको बता दें कि, कैसेंड्रा जर्मन की रहने वाली एक गायिका है जिनका पूरा नाम कैसेंड्रा मई स्पिटमैन है। यह अक्सर अपने गायन की प्रतिभा से चर्चा में बनी रहती है। वैसे यह गायिका है तो जर्मन की नागरिक पर भारत के भी कई लोग इन्हे और इनके गायन को पसंद करते है। इसका कारण यह है कि कैसेंड्रा ने कई भारतीय ट्रैक गाए है जिनमे ज्यादातर भक्ति गीत है। कैसेंड्रा की उम्र 21 वर्ष है।
यह भी पढ़े: Tiger Nageswara Rao Free Streaming in 2024: रवि तेजा की एक्शन से भरपूर इस फिल्म को फ्री में देखे
PM Modi Meet Cassandra
27 फरवरी को तमिलनाडु के पल्लादम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसेंड्रा ओर उनकी मां से मुलाकात की। गायिका ने PM Modi के सामने ‘अच्युतम केशवम’ और एक तमिल गाना गाया था।
PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा “कैसेंड्रा मॅई स्पिटमैन की सुरीली आवाज़ व्यापक रूप से जानी जाती है। पल्लादम में, मैं उनसे और उनकी माँ से मिला। हमने भारतीय संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति कैसमे के प्रेम के बारे में एक अद्भुत चर्चा की। मुख्य आकर्षण उनका तमिल में शिवमायामागा और अच्युतम केशवम गाना था!”
Cassandra Mae Spittmann's melodious voice is widely known. At Palladam, I met her and her mother. We had a wonderful discussion about Cassmae's love for Indian culture, music and food. The highlight was her singing Sivamayamaga in Tamil and Achyutam Keshavam! pic.twitter.com/fLVoyMUHiW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
Cassandra का गायन यहां देखे
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: Article 370 Box Office Collection – यामी गौतम की एक्शन और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने कमाए इतने करोड़