POCO F6 5G Price in India & Specifications

POCO F6 5G Price in India & Specifications

POCO ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO F6 5G लॉन्च कर दिया है। अगर आपको नया फोन खरीदना है और आप किसी लेटेस्ट फोन की तरफ देख रहे हो, तो आप इस लेख POCO F6 5G Price in India & Specifications को अंत तक जरूर पढ़े। लेख में हमने फोन की कीमत, कैमरा, डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है।

POCO F6 Overview

POCO का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जिसका antutu score 1.5 मिलियन के आस-पास है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित HyperOS के साथ आता है, ब्रांड ने फोन को 3 साल की android अपडेट और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट देने का वादा किया है। यह स्मार्टफोन 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑपशन के साथ आता है। साथ ही आपको बता दे, यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage के साथ आता है। इसके अलावा यह तीन कलर ऑपशन Black, Green और Titanium के साथ देखने को मिलता है।

POCO F6 Price in India

POCO F6 Price in India की बात करे तो, फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹29,999, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹31,999 और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹33,999 है।

POCO F6 Specification

यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन को गर्म होने से बचाने के लिए कंपनी ने LiquidCool Technology 4.0 with IceLoop system का इस्तेमाल किया है। इस तरह के कूलिंग सिस्टम की मदद से स्मार्टफोन कम गर्म होता है। फोन की स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिये Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है।

Display
Size6.67-inch
TypeAMOLED
Refresh Rate120Hz
Touch sampling rate480Hz
Brightness500 nits (typ), 1000-1200 nits (HBM brightness) , 2400 nits (peak brightness)
PPI446
Resolution2712*1220
Camera
Rear Camera50MP main camera (Sony IMX882) + 8MP ultra-wide camera (IMX355)
Front Camera20MP
Rear camera video recording4K@30fps/60fps
1080p@30fps/60fps
Front camera video recording1080p@30fps/60fps
720p@30fps
Connectivity
Bluetoothv5.4
Wi-Fi802.11a/b/g/n/ac/ax
Network5G Smartphone
NFCYes
Other Specs
SensorProximity sensor | Ambient light sensor | Accelerometer | Electronic compass | IR blaster |Gyroscope|X-axis linear vibration motor
OSHyperOS based on Android 14
Battery5000mAh
Charging90W wired charging
SecurityIn-screen fingerprint sensor
AI Face Unlock
ProcessorSnapdragon 8s Gen 3
3.5mm jackNo
Source: POCO

POCO F6 Camera

POCO F6 Camera

Camera की बात करे तो स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX882 कैमरा सेंसर के साथ आता है। फोन मे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी आता है। फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

POCO F6 Display

POCO F6 Display

Display की बात करे तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच की 1.5K+120Hz की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 480Hz का टच सेम्पलिंग रेट भी आता है।

READ MORE / 10 Best Upcoming Smartphones of June 2024

READ MORE / Samsung Galaxy F55 Price in India & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top