Realme GT 6 Launched – फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जाने

Realme GT 6

Realme GT 6 – Realme ने भारत में अपनी GT सिरीज़ का एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही realme ने realme GT 6T लॉन्च किया था। अब रियलमी ने भारत में realme GT 6 लॉन्च कर दिया है। यह दोनो ही फोन दिखने में एक जैसे ही है। लेकिन realme GT 6 थोड़ा सा अलग है। तो आईये जानते है realme GT 6 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Realme GT 6 Key Points

  • यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
  • यह स्मार्टफोन 5500 mAh की बैटरी और 120W के पॉवर अडाप्टर के साथ आता है।

Realme GT 6 Price in India

यह फोन तीन वेरिएंट 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB में आता है। 8GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹40,999 है, 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹42,999 है। इसके अलावा 16GB रेम और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत ₹44,999 है,

Realme GT 6 Specs

Realme GT 6 Display की बात करे तो इसमे हमे 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमे 120Hz तक की रिफ्रेश रेट और 2500Hz तक की टच सेम्प्लिंग रेट आती है। यह 10Bit (1.07 billion Colors) डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले पंच होल कैमरा के साथ आती है। यह स्क्रीन Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Realme GT 6 Camera की बात करे तो इसका बैक कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सैल का है जो Sony के LYT-808 सेंसर के साथ आता है। यह कैमरा OIS के साथ आता है। 50 मेगापिक्सैल का एक ओर 2X Telephoto कैमरा दिया गया है जो Samsung के S5KJN5 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सैल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है जो Sony के IMX355 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा बात करे तो फोन में 32 मेगापिक्सैल का सेल्फी कैमरा भी है जो Sony के IMX615 सेंसर के साथ आता है।

यह भी पढ़े: मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया Motorola Edge 50 ultra – Wood Finish वाला पहला फोन

Display
Size6.78-inch
TypeLTPO AMOLED
Resolution2780*1264
Refresh RateUp to 120Hz
Brightness1000nits (typ), 1600nits (HBM), 6000nits(APL)
Camera
Rear Camera50MP Sony LYT-808 OIS (Main Camera) + 50MP Samsung S5KJN5 (2X Telephoto Camera) + 8MP Sony IMX355 (Ultrawide Camera)
Front Camera32MP Sony IMX615 (Selfie Camera)
Performance
ChipsetSnapdragon 8s Gen 3 (4nm)
RAMLPDDR5X
StorageUFS 4.0
Antutu ScoreAround 1.5 Million
Connectivity
Network5G (13 Bands)
WiFiWiFi 6
Bluetoothv5.4
NFCYes
More
Battery5500mAh
Charging120W
IP RatingIP64
OSAndroid 14, Realme UI 5.0
Source: Realme India

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top