realme GT 6T Launched in India – Know Price & Specifications

realme GT 6T in India - Know Price & Specifications

realme ने लगभग दो साल बाद फिरसे भारत में अपनी GT series का कोई नया फोन लॉन्च किया है। realme ने भारत में अपना realme GT 6T फोन लॉन्च कर दिया है यह एक 5G फोन है जो Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का Antutu Score 1.5 मिलियन के करीब है।

जैसा कि आप जानते होंगे realme की GT सिरिज़ में परफॉर्मेंस सेंट्रिक स्मार्टफोन रिलीज़ किये जाते है। वैसे ही इस फोन को भी परफॉर्मेंस को ध्यान में रख कर बनाया गया है। तो आईये जानते है इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

realme GT 6T Price in India

इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत ₹30,999 है, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹32,999 है, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत ₹35,999 है और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹39,999 है।

किसी भी स्मार्टफोन की कीमत कभी भी फिक्स नही रहती है वो बदलती रहती है, तो जब आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो एक बार प्राइज़ चेक कर सकते हो।

realme GT 6T Specifications

realme के GT series का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 7+ Gen 3 (4nm) चिपसेट से पॉवर्ड है। जो फोन को तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। साथ ही इस स्मार्टफोन मे LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज टाइप का इस्तेमाल किया गया है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे इस फोन के 128GB variant के लिए UFS 3.1 का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 Operating System के साथ आता है, जिसे 3 साल की एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स मिलेगी।

Display
Size6.78-inch
TypeAMOLED
Refresh RateUp to 120Hz
Brightness1000nits (typ), 1600nits (HBM), 6000nits(APL)
Colors1.07 billion
Resolution2780*1264
Touch Sampling RateUp to 2500Hz
Camera
Rear Camera50MP Main Camera with OIS (Sony LYT-600) + 8MP Ultra Wide-angle (Sony IMX355)
Front Camera32MP (Sony IMX615)
Rear Camera Video Recording4K@60fps/30fps | 1080P @60fps/30fps | 720P@60fps/30fps;
Front Camera Video Recording4K@30fps | 1080P@30fps | 720p@30fps
Connectivity
Network5G (9 Bands) , 4G VoLTE
WiFiWi-Fi 6
Bluetoothv5.4
NFCYes
IR BlasterYes
Platform
ChipsetSnapdragon 7+ Gen 3 (4nm)
OSRealme UI 5.0 Based On Android 14
Battery
Battery Capacity5500mAh
Charging120W wired charging
More
RAMLPDDR5X
ROMUFS 4.0 ( For 256GB/512GB Variant)
UFS3.1 (For 128GB Variant)
Color OptionFluid Silver | Razor Green
Source: Realme India

realme GT 6T Display

realme GT 6T Display

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED LTPO डिस्प्ले आती है। यह डिस्प्ले 1Hz से 120Hz के बीच में स्विच कर सकती है। इसके अलावा यह FHD+ डिस्प्ले है जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट आता है, Up to 2500Hz का टच सेम्प्लिंग रेट आता है। यह डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है।

realme GT 6T Camera

इस स्मार्टफोन का मेन कैमरा 50MP का है जो Sony LYT-600 सेंसर के साथ आता है। यह एक OIS कैमरा है जो वीडियो रिकॉर्ड करते समय उस स्टेबल बनाये रखने में मदद् करता है। साथ ही एक 8MP का Ultra-wide कैमरा भी आता है जो Sony IMX355 सेंसर के साथ आता है।

अब हम सेल्फी कैमरे की बात करे तो इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है जो Sony IMX615 सेंसर के साथ आता है।

READ MORE

Samsung Galaxy F55 Price in India & Specifications

vivo launched vivo X Fold 3 Pro in India- Know Price & Specifications

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top