Vijay Deverakonda की फिल्म Family Star की रिलीज़ डेट आयी सामने!

Family Star

Family Star Release Date: अभिनेता विजय देवरकोंडा जिनको ज्यादातर लोग उनकी फिल्म गीता गोविंदम और अर्जुन रेड्डी से जानते है। उनकी एक नई फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ होगी। विजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज़ की डेट रिवील कर दी है। विजय देवरकोंडा ने instagram पर फिल्म से एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा “आ रहा है 05 अप्रैल 2024 #फैमिलीस्टार”

Family Star के बारे में

एक्टर विजय की इस फिल्म का नाम Family Star है जिसका लेखन और निर्देशन परशुराम ने किया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर और दिव्यांशा कौशिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण दिल राजू और सिरीश ने किया है। ये फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज़ होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top