vivo launched vivo X Fold 3 Pro in India- Know Price & Specifications

vivo X Fold 3 Pro

vivo ने अपना पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। हालाँकि यह vivo का पहला फोल्डिंग फोन नही है, पहले भी vivo अपने फोल्डिंग फोन लॉन्च कर चुका है लेकिन भारत में विवो का यह पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन है। जिसका नाम vivo X Fold 3 Pro है। यह फोन भारत में लॉन्च हो चुका है तो आईये जानते है फोन की कीमत और फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

vivo X Fold 3 Pro Price in India

vivo की तरफ से इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट (16GB + 512GB) आता है। फोन के 16GB रेम और 512GB स्टोरेज वाले इस वेरिएंट की कीमत ₹1,59,999 है। फोन पर कुछ डिस्काउंट ऑफर भी है जिसे आप vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हो।

vivo X Fold 3 Pro Specifications

यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 3 से पॉवर्ड है। साथ ही फोन में LPDDR5X RAM टाइप और UFS 4.0 Storage टाइप दिया गया है। फोन में Air Gesture का सप्पोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद् से आप अपने हाथ से स्क्रीन को छुये बिना स्क्रॉल वगेरह कर सकते हो। साथ ही आपको बता दे फोन मे IPX8 रेटिंग दी गयी है।

vivo X Fold 3 Pro Specifications

vivo X Fold 3 Pro की इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले मे In-Display फिंगरप्रिंट सेंसर आता है। फोन में AI के भी कई फीचर्स देखने मिल जाते है। साथ ही आपको बता दे यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS14 के साथ आता है, इसमे आपको 3 साल की Android अपडेट्स और 4 साल की सेक्यूरिटी अपडेट्स मिलेगी।

Display
Outer Display6.53″ 1.5K + E7 AMOLED 120Hz LTPO 8T
HDR10+ | 10-Bit | 4500nits Brightness
Inner Display8.03″ 2K + E7 AMOLED 120Hz LTPO 8T
HDR10+ | 10-Bits | 4500nits Brightness
Connectivity
4G+ Carrier AggregationYes
Network5G (17 Bands)
Wi-FiWi-Fi 7
Bluetoothv5.4
NFCYes
IR BlasterYes
Camera
Rear Camera50MP wide (OIS) + 64MP periscope telephoto (OIS, 3x optical zoom) + 50MP ultrawide camera
Rear Camera Video Recording8K@30fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps
Front Camera (in inner display)32MP
Front Camera (in outer display)32MP
Hardware
ChipsetSnapdragon 8 Gen 3 (4nm)
RAMLPDDR5X
StorageUFS 4.0
Battery
Battery Capacity5700mAh
Charging100W wired, 50W wireless
other
OSAndroid 14, Funtouch OS 4

vivi X Fold 3 Pro Display

जैसा की आप जानते है, फोल्डिंग फोन्स में 2 डिस्प्ले होती है एक इनर डिस्प्ले और दूसरी आउटर डिस्प्ले। इस फोन की आउटर डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.53 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है और यह 1.5K + LTPO AMOLED डिस्प्ले है। जिसकी ब्राइटनेस 4500 nits है। इनर डिस्प्ले के specs भी आउटर डिस्प्ले के जैसे ही है दोनों मे केवल साइज का अंतर है आउटर डिस्प्ले 8.03 इंच की आती है। साथ ही आपको बता दे की दोनों ही डिस्प्ले में In-Display Fingerprint स्क्रीन लॉक आता है।

READ MORE /

POCO F6 5G Price in India & Specifications

10 Best Upcoming Smartphones of June 2024

7 Best 5G Phones Under ₹15000 in 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top